• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
दुर्ग - भिलाई और भी
क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़ प्रान्त की योजना बैठक में बनी आगामी कार्यों की रूपरेखा
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 5 मई 2025,  08:24 PM IST
  • 282
क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़ प्रान्त की योजना बैठक में बनी आगामी कार्यों की रूपरेखा

क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़ प्रान्त की योजना बैठक रायपुर में संपन्न हुई, जिसमे 23 जिलो से 65 पदाधिकारी उपस्थित हुए।

बैठक में छत्तीसगढ़ एवं महाकौशल प्रान्त प्रभारी कौशलेन्द्र पटेल ने अपने मार्गदर्शन में कहा कि खेल नीति को लेकर महत्वपूर्ण कार्य करने की योजना बनी है जिसे लेकर सक्रिय होना है तथा आगामी 2036 में भारत मे होने वाले ओलंपिक खेलों में कबड्डी को शामिल करवाने का पुरजोर प्रयास करना है। क्रीड़ा भारती द्वारा समय-समय पर खेल संवाद कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय स्तर पर कराया जाना है । 

 

छत्तीसगढ़ क्रीड़ा भारती उपाध्यक्ष सुश्री नीता डूमरे द्वारा पंच परिवर्तन के बारे में जानकारी दी गयी। प्रान्त मंत्री सुमित उपाध्याय ने संगठनात्मक जानकारी देते हुए बताया गया कि छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में क्रीड़ा भारती में मातृशक्ति प्रमुख की नियुक्ति करनी है। संपर्क विभाग को मजबूत करने के साथ साथ दिव्यांगों के बीच खेल को बढ़ावा देने का कार्य, क्रीड़ा केंद्र प्रमुख तय करना एवं क्रीड़ा आयाम जैसी गतिविधियां करनी है साथ ही छत्तीसगढ़ में क्रीड़ा भारती के सदस्यता अभियान को भी गति प्रदान कर नए सदस्यों को कीड़ा भारती से जोड़ना है। 

 

क्रीड़ा भारती की प्रांत बैठक में छत्तीसगढ़ में भगवान श्री हनुमान जन्मोत्सव एवं क्रीड़ा भारती के स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न जिलों में हुए कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी और यह बताया गया कि क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रसाद महानकर का 3 दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास 19, 20, 21 जून को रहेगा एवं 14 सितंबर को क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

 

बैठक के समापन सत्र में कार्यकर्ताओं को नए दायित्व सौंपे गये, जिसमें जसविंदर बग्गा को प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मिनाल चौबे को कार्यकारिणी सदस्य, अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी अजयदीप सारंग को प्रान्त क्रीड़ा केंद्र प्रमुख का दायित्व दिया गया एवं रायपुर महानगर में सह मंत्री के रूप में नीरज शुक्ला एवं अन्नू देवी कवर और महानगर कोष प्रमुख का दायित्व विशाल हियाल को दिया गया साथ ही गरियाबंद, बलरामपुर, दक्षिण बस्तर आदि जिलों की कार्यकारिणी में कुछ पदों पर घोषणा की गई।

 

 बैठक में क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़ प्रान्त अध्यक्ष संजय शर्मा जी, उपाध्यक्ष नीता डूमरे जी, उपाध्यक्ष गोपेश्वर कहरा, प्रान्त मंत्री सुमित उपाध्याय, विभाग संयोजक विनोद नायर, विभाग संयोजक संतोष वाजपेयी, सहमंत्री तारणीश गौतम, सहमंत्री हर्षा साहू, प्रान्त योग प्रमुख छगन लाल सोनवानी, जी, प्रान्त कोष प्रमुख सौरभ सोनी, प्रान्त संपर्क प्रमुख तारकेश मिश्रा, प्रान्त कार्यालय प्रमुख सतीश यादव,अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी कविता दीक्षित एवं 22 जिलो के अध्यक्ष एवं मंत्री उपस्थित रहे।

RO. NO 13220/ 70

RO. NO 13220/ 70

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter