• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
दुर्ग - भिलाई और भी
महाअभियान सफाई: महापौर ने कहा नाली के ऊपर स्लैप निर्माण को 24 घंटे के भीतर हटा लें दुकानदार, नही तो निगम करेगी तोड़ने की कार्रवाही
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 6 मई 2025,  07:55 PM IST
  • 115
महाअभियान सफाई: महापौर ने कहा नाली के ऊपर स्लैप निर्माण को 24 घंटे के भीतर हटा लें दुकानदार, नही तो निगम करेगी तोड़ने की कार्रवाही

दुर्ग। दुर्ग के 60 वाडों में 1 मई से 8 जून तक महापौर महा-सफाई अभियान जारी है। मंगलवार को शहर के वार्ड 24 आमदी मंदिर सिंधी कालोनी से लेकर ग्रीन चौक से स्टेशन चौक मुख्य मार्ग तक नालियों की सफाई कार्य का पैदल घूमकर निरीक्षण किया और विभिन्न नाला-नालियों से अतिक्रमण को हटाकर बेहतर ढंग से साफ-सफाई कराने और नाला-नालियों का बहाव व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। महापौर ने कहा के भीतर नाली की साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक न पाए जाने पर स्वास्थ्य अमले पर नाराजगी जाहिर की। महापौर के निरीक्षण के मौके पर स्टेशन के सामने कुछ लोगो ने स्वयँ से शेड और अतिक्रमण हटाने लगे। महापौर ने कहा व्यवसायी ने दुकान के बाहर सड़को तक टीन शेड तिरपाल ओर विज्ञापन साइन बोर्ड यातायात पर प्रभाव पड़ता है साथ नाली के ऊपर पक्की सिमेंटी स्लैप निर्माण कर  अतिक्रमण कर नाली जाम,पानी भरने, गंदगी सहित सफाई नहीं हो पाना की समस्या बनी रहती है।
मौके पर नाली में सफाई अवस्वस्था देखकर दुकानदारों पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने जोरदार फटकार लगाया।महापौर ने तत्काल मौके पर मौजूद अधिकारियों को सभी दुकानदारों को नोटिस जारी के साथ-साथ जुर्माना राशि वसूले के निर्देश दिए। उन्होंने सभी दुकानदारों से कहा 24 घंटे का समय की नाली के ऊपर स्लैप निर्माण को स्वयं तोड़कर जाली लगवाए।

Image after paragraph


नगर निगम 24 घंटे के बाद तोड़ूदस्ता अमला जेसीबी की मदद से सभी के दुकानों के बाहर नाली के स्लैप को तोड़ना शुरू करेगी। इस दौरान विद्युत एवं यंत्रिकी प्रभारी ज्ञानेश्वर ताम्रकर, वार्ड पार्षद सुश्री पायल अनूप पाटिल, पार्षद युवराज कुंजाम, उपायुक्त व नोडल स्वास्थ्य अधिकारी मोहेंद्र साहू,स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, उपअभियंता हरिशंकर साहू, कार्यशाला अधीक्षक शोएब अहमद अहमद के अलावा अन्य मौजूद रहे।
सिंधी कालोनी से ग्रीन चौक एवं स्टेशन चौक के सभी दुकानदारों पर जुर्माना के साथ नोटिस करने के निर्देश कार्यशाला अधीक्षक शोएब अहमद को 24 घण्टे के बाद कार्रवाही करने सभी दुकानों के द्वारा नाली के ऊपर स्लैप को तोड़ने जे साथ साथ विज्ञापन साइन बोर्ड को जब्त करने की बात कही। 
-इनको मिला 24 घंटे के भीतर हटाने के नोटिस
स्टेशन रोड पर नाली के उपर सैकड़ो बल्ली, गोयल टिम्बर लकड़ी ताल को नोटिस के साथ जुर्माना, किशोर प्लाजा नाली के ऊपर स्लैप गंदगी व साइन बोर्ड, माँ उमिया स्वीट्स गंदगी,होटल ग्रीन , इंग्लिश शराब  दुकान,खत्री किराना स्टोर्स,दाँतोत्री इंजीनियरिंग वर्क्स,होटल तनिष्क, होटल सागर, इंदौर सेव भंडार,सुंदरम वेज रेस्टोरेंट, होटल जायका सहित अन्य दुकान व होटलो को जुर्माना के साथ नोटिस जारी के निर्देश।

RO. NO 13220/ 70

RO. NO 13220/ 70

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter