• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
दुर्ग - भिलाई और भी
पाँचवा दिन भी अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, ध्वस्त किए गए दर्जन से ज्यादा अतिक्रमण
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 6 मई 2025,  08:35 PM IST
  • 207
पाँचवा दिन भी अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, ध्वस्त किए गए दर्जन से ज्यादा अतिक्रमण

कुछ व्यापारियों ने खुद ही हटाया सामान उठाने लगें
दुर्ग। 
आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ अतिक्रमणमुक्त शहर के तहत आज अतिक्रमण अधिकारी परमेश्वर कुमार के नेतृत्व में तोड़ूदस्ता अमला और जेसीबी लेकर पटवा अनाज लाइन पहुँचे।बाजार क्षेत्र में अतिक्रमणों के खिलाफ नगर निगम का बेदखली अभियान लगातार जारी रहा।आज पांचवा दिन निगम का अमला बुलडोजर लेकर पटवा लाइन, हटरी बाजार क्षेत्र सहित अन्य जगहों पर पहुंचा।
यहां दुकानों के सामने टीन शेड, नाली के ऊपर चबूतरा,गांधी चौक राम मंदिर के पास से सब्जी दुकान को अन्य माध्यमों से किए गए अतिक्रमणों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान पहले दुकानदारों को लाउड स्पीकर के माध्यम से स्वयं अतिक्रमण हटा लेने की चेतावनी दी गई। इसके बाद दुकानदारों को समय दिया गया। इसके बाद अतिक्रमण नहीं हटाने वालों की सामानों की जब्ती और टीन शेड बुलडोजर से हटाने की कार्रवाई शुरू की गई।
कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण अधिकारी परमेश्वर कुमार ने बताया कि समूचे बाजार क्षेत्र को अतिक्रमणमुक्त बनाने की रणनीति तैयार की गई है। इसके तहत आगे भी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रखी जाएगी। दोबारा अतिक्रमण नहीं हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है।

RO. NO 13220/ 70

RO. NO 13220/ 70

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter