• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
दुर्ग - भिलाई और भी
मेहतर समाज ने थाना प्रभारी को दी शुभकामनाएं
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 13 मई 2025,  11:39 AM IST
  • 519
मेहतर समाज ने थाना प्रभारी को दी शुभकामनाएं

दुकानों के पीछे 10, से 15 युवक रोज सुबह शाम को एकत्र रहते हैं। गांजा, शराब का सेवन करते बैठते है ।*

दुर्ग/ सिद्धार्थ नगर के मेहतर समाज ने थाना प्रभारी के रूप में  दुर्ग सिटी कोतवाली में नियुक्त होने पर माननीय ममता मैडम को शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर मेहतर समाज के लोगों ने मैडम को लिखित में ज्ञापन सौंप कर सिद्धार्थ नगर और शनीचरी बाजार क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की है । इस दौरान अध्यक्ष निलेश सांडेकर, अनिल मनहरें, अलख नवरंग, अमित बंछोर, लालेंद्र बड़ेल, तिलक नवरंग, राज, रिक्की समुदे, अश्वनी खांडेकर, दौलत श्रवण, अमन मनहरे, सोनू सूर्या, सहित समाज के अन्य लोग मौजूद थे । 

        ज्ञापन में बताया गया कि सिद्धार्थ नगर में अपराध करने वालों की शिकायत और रपोर्ट दर्ज करने के बाद दुर्ग थाना के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती जिसके कारण अपराधियों का हौसला बढ़ा हुआ है। गत दिनों 11 मई 2025 को समाज के अलख नवरंग और तिलक नवरंग के घर चाकू लेकर निक्कू महनंद और अरविंद परिहार ने जन से मारने की धमकी दिए । जिसका एफ आई आर दर्ज करवाया गया था। परंतु दुर्ग थाना द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई । 

          समाज के लोगों ने बताया कि सिद्धार्थ नगर से लगा शनिचरी बाजार है यहां सब्जी, कपड़ा फुटकर दुकानदार पसरा लगाकर व्यवसाय करते है । निक्कू महानंद अरविंद परिहार उनसे चाकू की नोक पर उगाही करते है । पता चला है ये दोनों महाकालेश्वर मंदिर की आड़ में गांजा, चरस, और अन्य नशीली पदार्थ बाहर से लाकर बेचते है । महाकालेश्वर मंदिर के सामने रखे दुकानों के पीछे 10, से 15 युवक रोज सुबह शाम को एकत्र रहते हैं। गांजा, शराब का सेवन करते है । आपसे अनुरोध है कि ऐसे लोगो पर कड़ी कार्यवाही करने का कष्ट करें । 

                                         

RO. NO 13220/ 70

RO. NO 13220/ 70

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter