• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
मनोरंजन और भी
ब्रह्माकुमारीज "आनंद सरोवर" बघेरा में समर कैंप संपन्न
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 20 मई 2025,  02:32 PM IST
  • 314
ब्रह्माकुमारीज "आनंद सरोवर" बघेरा में समर कैंप संपन्न

 सुबह जल्दी उठकर अपने जीवन को सूर्य की तरह आलोकित करना है प्रकाशित करना है - डॉ शरद पाटणकर

* परमात्मा को माता-पिता को हर बात के लिए धन्यवाद दें तो उनकी दुआओं से आगे बढ़ते रहेंगे- ब्रह्माकुमारी रीटा दीदी

 Image after paragraph

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के बघेरा स्थित आनंद सरोवर में बच्चों के लिए आयोजित समर कैंप का समापन समारोह संपन्न हुआ । जिसमें बतौर मुख्य अतिथि डॉ. शरद पाटणकर (पूर्व अध्यक्ष IMA) उपस्थित होकर बच्चों को स्वास्थ्य संबंधित बातें सुनाए तथा अपनी शुभ प्रेरणा बच्चों को दी तथा इस समर कैंप में भिन्न-भिन्न आयोजनों में विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह व सभी बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किया । आपने सभा में उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में व अपने करियर में सफल होना है तो रात को जल्दी सो कर सुबह जल्दी उठें कहा भी जाता है ब्रह्ममुहूर्त में उठने वालों के सफलता कदम चूमती है ।

ब्रह्माकुमारी रीटा दीदी (संचालिका ब्रह्माकुमारीज दुर्ग ) ने बच्चों को कहा आप बच्चों को बहुत छोटा सा होमवर्क दे रहे हैं जो आपको रोज करना है आप प्रतिदिन सुबह उठने से रात को सोने तक पहले परमात्मा को अपने माता-पिता को अपने टीचर को अपने फ्रेंड्स को हर किसी को,हर बात के लिए धन्यवाद दे ,थैंक्स दे थोड़े दिन में आप देखेंगे आपके लिए सभी के मन में असीम प्यार व स्नेह की उत्पत्ति होगी आपको सभी की इतनी दुआएं मिलेगी इतनी दुआएं मिलेगी कि आपके जीवन की सभी रुकावटें खत्म हो जाएगी आपका मन सदा खुश और प्रफुल्लित रहेगा आप यह करके देखना और आप जो भी बनना चाहे वह बन जाएंगे । आपका हर संकल्प पूर्ण हो जाएगा । दुआओं में इतनी शक्ति है जो पहाड़ को भी राई बना देती है इसलिए हर एक को हर बात के लिए थैंक्स दे तो आपका दुआओं का खाता बढ़ता जाएगा ।

सफलता के सूत्र विषय पर बोलते हुए मालती दीदी ने कहा कि हमें सफलता मिलती है आत्मविश्वास से यदि स्वयं में निश्चय रखकर आत्मविश्वास से कोई कार्य करेंगे तो वह अवश्य ही पूर्ण होगा और हम सफलता को प्राप्त कर लेंगे । आपने बच्चों को मन के विषय पर बताया कि किस प्रकार हमारा अंतर्मन एक जिन्न की भांति है हम जो कहें वह मान लेता है हमारा अवचेतन मन व सबकॉन्शियस माइंड एक जिन्न की भांति कार्य करता है ।जब हम अपनी अवचेतन मन को कोई कार्य देंतें तो वह कहेगा जो हुकुम मेरे आका वह अपनी बुद्धि नहीं चलाएगा उसमें प्रोग्रामिंग है सिर्फ हमारे हुक्म को मनाने कि । तो हम सदैव श्रेष्ठ विचार के उत्पत्ति करें तो पाएंगे कि हर क्षेत्र में सफलता को प्राप्त कर रहे हैं ।

     आज इस समर कैंप में कुमारी घनिष्ठा वैष्णव ने शिव तांडव नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया । इस समर कैंप के आयोजन को सफलता पूर्वक प्रारंभ से अंत तक संपन्न कराने में ब्रह्माकुमारी चैतन्य प्रभा ब्रह्माकुमारी भारती दीदी व सभी दीदियों की उल्लेखनीय भूमिका रही 


Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
80405062025142120300x250webbanner-bastar02.png
RO. NO 13220/ 68
62005062025142047300x250webbanner-bastar03.png
RO. NO 13220/ 68
26205062025141922300x250webbanner-bastar01(1).png
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter