• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
जरा हट के और भी
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का रहस्यमयी राजस्थान कनेक्शन,जासूसी केस में नया मोड़
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 22 मई 2025,  03:57 AM IST
  • 509
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा राजस्थान गई थी। यहां उसने संवेदनशील बॉर्डर इलाकों में घूमी, मुनाबाव रेलवे स्टेशन का वीडियो बनाया और स्थानीय लोगों से संवेदनशील सवाल पूछे।

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का राजस्थान से कनेक्शन मिला है। जांच में पता चला है कि ज्योति राजस्थान कई बार आ चुकी है। साथ ही उसने राजस्थान के संवेदनशील बॉर्डर इलाकों में कई दिन बिताए थे। यहां उसने स्थानीय लोगों से कई संदिग्ध सवाल भी पूछे थे।

राजस्थान बॉर्डर पर किसके घर ठहरी थी ज्योति?
सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, ज्योति बाड़मेर जिले के रामसर तहसील स्थित झेलून गांव में खमिशा खान के घर पर ठहरी थी, जो पाकिस्तान बॉर्डर से महज 10 किमी दूर है। यहां उसने स्थानीय लोगों से संवेदनशील सवाल पूछे और वीडियो बनाया।

मुनाबाव रेलवे स्टेशन का बनाया वीडियो
ज्योति ने देश के सबसे संवेदनशील अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन मुनाबाव का भी वीडियो बनाया था, जहां वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए विशेष अनुमति की आवश्यकता होती है। जांच में पता चला है कि उसने कोई अनुमति नहीं ली थी। उसके यूट्यूब वीडियो में मुनाबाव स्टेशन की पूरी लेआउट और सुरक्षा व्यवस्था दिखाई गई है, जिसे सुरक्षा एजेंसियां गंभीर सुरक्षा उल्लंघन मान रही हैं।

बॉर्डर' बताकर वन विभाग की तारबंदी दिखाई
ज्योति के एक वीडियो में वह झेलून गांव में वन विभाग की तारबंदी को भारत-पाकिस्तान बॉर्डर बताती हुई दिखाई देती है। वीडियो में वह कहती है, "देखो... एक बकरी पाकिस्तान से भारत में आ गई। वेलकम टू इंडिया।" हालांकि, पत्रिका की पड़ताल में पता चला है कि यह वास्तव में बॉर्डर नहीं बल्कि वन विभाग की तारबंदी थी।

RO. NO 13220/ 70

RO. NO 13220/ 70

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter