•   Friday, 14 March 2025
  • +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
अपराध और भी
सुरक्षाबलों-नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 3 अक्टूबर 2024,  05:57 PM IST

चिंतागुफा थाना क्षेत्र के कोर जोन चिंतावागु नदी के किनारे मुठभेड़ जारी -मौके से नक्सली सामग्री और विस्फोटक सामग्री बरामद सुकमा-रायपुर। घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा में डीआरजी, कोबरा और सीआरपीएफ के जवानों की संयुक्त टीम और नक्सलियों के बीच चिंतागुफा थाना क्षेत्र के कोर जोन चिंतावागु नदी के किनारे मुठभेड़ की सूचना है। सुरक्षा बल की संयुक्त टीम बोटलंका, एरनपल्ली और आसपास के इलाकों में अभियान के लिए रवाना हुए थे. इस दौरान नदी के किनारे नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया. फिलहाल दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है. इलाके की सर्चिंग के बाद जवानों ने नक्सलियों का अस्थाई कैंप ध्वस्त कर दिया गया. इसके साथ ही मौके से नक्सली सामग्री और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है. फिलहाल सभी जवान सुरक्षित है. लगातार इलाके की सर्चिंग की जा रही है। सूत्रों की माने तो नक्सलियों की बटालियन के कोर इलाक़े में सुरक्षाबल के जवान घुसे। नक्सलियों की बटालियन का सबसे मजबूत इलाका कहा जाने वाला बोत्तलंका और इरापल्ली में जवानों का ऑपरेशन जारी है। फिलहाल मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों को गोली लगने की भी खबर मिल रही है. इतना ही नहीं मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने जवानों पर बीजीएल (बैरल ग्रेनेड लॉन्चर) से हमला करने की भी कोशिश की है. डीआरजी, कोबरा और सीआरपीएफ जवानों लगातार नक्सलियों को करारा जवाब दे रहे हैं।


Add Comment


Add Comment






Get Newspresso, our morning newsletter