• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
छत्तीसगढ और भी
छत्तीसगढ़: रायपुर की 16 साल की नाबालिग को बेचा, 24 दिन बाद छतरपुर से रेस्क्यू
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 25 मई 2025,  02:42 PM IST
  • 243
छत्तीसगढ़: रायपुर की 16 साल की नाबालिग को बेचा, 24 दिन बाद छतरपुर से रेस्क्यू

रायपुर, छत्तीसगढ़। महज 16 साल की एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर रायपुर से मध्यप्रदेश के छतरपुर ले जाया गया और एक कसाई को एक लाख रुपये में बेच दिया गया। हैरान कर देने वाली यह घटना रायपुर की है, जहां परिवार से नाराज होकर घर से निकली लड़की को मानव तस्करी का शिकार बना लिया गया।

नाबालिग ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि 21 फरवरी की शाम वह रायपुर रेलवे स्टेशन पर अकेली बैठी थी, तभी सुषमा पटेल नाम की महिला उसके पास आई। महिला ने उसे अपनी बेटी जैसा बताया और विश्वास में लेकर डोंगरगढ़ ले गई।

वहां से दो दिन बाद उसे छतरपुर ले जाया गया, जहां उसे बेचने की कोशिश की गई लेकिन ग्राहक नहीं मिला। इसके बाद राजस्थान ले जाया गया, लेकिन वहां भी सौदा नहीं हो सका। अंत में वापस छतरपुर लाकर एक गांव में बबलू कसाई उर्फ बाबूलाल अहिरवार (30) को एक लाख रुपये में बेच दिया गया।

8 मार्च को बाबूलाल उसे अपने घर ले गया और पत्नी की तरह रखने की कोशिश करने लगा। जब लड़की ने इसका विरोध किया तो उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। घर के सारे काम करवाता और पानी लाने के लिए किलोमीटरों पैदल चलवाता।

30 मार्च को नाबालिग ने किसी तरह अपने भाई को फोन किया और पूरी कहानी बताई। भाई की मदद से पुलिस तक मामला पहुंचा और 1 अप्रैल को पुलिस ने उसे बाबूलाल के घर से रेस्क्यू कर लिया। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।

यह मामला छत्तीसगढ़ में मानव तस्करी की बढ़ती घटनाओं की एक बानगी है और यह दिखाता है कि कैसे कमजोर हालातों में फंसी बच्चियों को दरिंदों के हाथों बेच दिया जाता है।

 

(इस खबर में पीड़िता की पहचान छिपाने के लिए नामों में बदलाव किया गया है।)


Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
80405062025142120300x250webbanner-bastar02.png
RO. NO 13220/ 68
62005062025142047300x250webbanner-bastar03.png
RO. NO 13220/ 68
26205062025141922300x250webbanner-bastar01(1).png
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter