• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
जरा हट के और भी
छत्तीसगढ़: बस्तर में रेत तस्करी जोरों पर, वन मंत्री के गांव में अवैध उत्खनन
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 25 मई 2025,  09:22 AM IST
  • 376
छत्तीसगढ़: बस्तर में रेत तस्करी जोरों पर, वन मंत्री के गांव में अवैध उत्खनन

बस्तर, छत्तीसगढ़।छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में रेत उत्खनन और तस्करी बिना रोक-टोक जारी है। चौंकाने वाली बात यह है कि अवैध खुदाई की यह गतिविधि राज्य के वन और जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप के गृहग्राम में हो रही है। नारंगी नदी से अवैध रेत खनन का वीडियो सामने आया है, जिसे कांग्रेस के पूर्व विधायक चंदन कश्यप ने रिकॉर्ड किया और मौके से हाईवा और JCB समेत कुछ वाहन भी जब्त किए हैं।

JCB मंत्री केदार कश्यप की भाभी के नाम पर – चंदन कश्यप का आरोप

पूर्व विधायक चंदन कश्यप का आरोप है कि रेत खुदाई में इस्तेमाल हो रही JCB मशीन वेदवती कश्यप के नाम पर है, जो कि जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। वेदवती पूर्व सांसद दिनेश कश्यप की पत्नी और मंत्री केदार कश्यप की भाभी हैं। कांग्रेस नेता का कहना है कि यह दर्शाता है कि सत्ता से जुड़े लोगों की मिलीभगत से रेत माफिया खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

प्रशासन पर भी गंभीर आरोप

चंदन कश्यप ने बताया कि 20 मई को जब वे बड़े आमाबाल इलाके में जनसंपर्क पर थे, तब उन्होंने अवैध रेत घाट का दृश्य देखा। पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि ग्राम पंचायत के निर्देशों का पालन नहीं हो रहा और खुदाई जारी है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि सूचना देने के बाद भी खनिज विभाग के अधिकारी कार्रवाई के लिए नहीं पहुंचे। वे एक घंटे तक मौके पर खड़े रहे, लेकिन किसी प्रशासनिक अधिकारी ने संज्ञान नहीं लिया।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बातों को भी किया जा रहा अनदेखा

मौके पर पहुंचे उपसरपंच ने बताया कि उन्होंने सरपंच और पंचायत सदस्यों के साथ मिलकर कई बार रेत माफियाओं को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन पर कोई असर नहीं हुआ। शिकायतों को भी अधिकारी नजरअंदाज कर रहे हैं।

राजनीतिक सरगर्मी बढ़ने की संभावना

इस मामले को लेकर राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस ने सीधे तौर पर सत्ता पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन और सरकार इस मुद्दे पर क्या रुख अपनाते हैं।

बस्तर की नारंगी नदी में इस जेसीबी की मदद से रेत हाईवा में लोड की जा रही है।
बस्तर की नारंगी नदी में इस जेसीबी की मदद से रेत हाईवा में लोड की जा रही है।
नारंगी नदी के पास खड़ी ये जेसीबी कश्यप परिवार की बताई जा रही है।
नारंगी नदी के पास खड़ी ये जेसीबी कश्यप परिवार की बताई जा रही है।
नारंगी नदी से जब्त गाड़ियां परिवहन कार्यालय में इन नामों से रजिस्टर्ड है।
 

RO. NO 13220/ 70

RO. NO 13220/ 70

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter