• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
ग्वालियर और भी
ग्वालियर में रात 10 बजे चेन लूट, आरोपी गिरफ्तार
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 25 मई 2025,  03:43 PM IST
  • 152
ग्वालियर में रात 10 बजे चेन लूट, आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर के झांसी रोड में प्रभा होटल के सामने टहल रही एक महिला से पैदल आए बदमाश ने सोने की चेन लूट ली। महिला जब तक कुछ समझ पाती बदमाश हरिशंकरपुरम की गलियों में कहीं गायब हो गया। घटना शनिवार रात 10 ब जे माधव नगर गेट के पास की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने आसपास पूछताछ की तो पता लगा कि लुटेरे जैसा हुलिया का युवक माधव नगर गेट के पास एक पानी की टिक्की की दुकान के पास काफी देर से बैठा था। जिस पर पूछताछ कर पुलिस को संदेही की पहचान मिली और पुलिस ने उसके ठिकाने से उसे उठा लिया। तलाशी लेने पर लूटी गई सोने की जैन बरामद हो गई है। फिलहाल पुलिस लुटेरे से पूछताछ कर शहर की अन्य वारदातों को संबंध में पूछताछ कर रही है।

लुटेरे से बरामद लूटी गई चेन
लुटेरे से बरामद लूटी गई चेन

शहर के झांसी रोड थाना स्थित माधव नगर गेट के पास रहने वाली राजकुमारी जैन गृहिणी हैं। शनिवार रात को खाना खाने के बाद राजकुमारी घर के पास ही टहल रही थी। अभी टहलते हुए वह होटल प्रभा के सामने पहुंची ही थी कि तभी पीछे से पैदल-पैदल आया एक लड़का झपट्‌टा मारकर राजकुमारी के गले से सोने की चेन खींच ले गया। घटना के बाद महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोग एकत्रित हुए, लेकिन तब तक झपट्‌टा मार हरिशंकरपुरम की तरफ गलियों से भाग निकला।

घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल राजकुमारी जैन से पूछताछ करने के बाद बदमाश की तलाश शुरू कर दी। लुटेरा अकेला था और पैदल आया था यह पता चलते ही पुलिस को समझ आ गया कि यह कोई स्थानीय बदमाश या स्मैकची हो सकती है। जिस पर पुलिस ने पड़ताल की तो पता लगा कि वारदात से पहले स्मैकची जयकांत वर्मा (वंशकार) पुत्र जीवन प्रसाद को उसी इलाके में देखा गया था। पुलिस ने छानबीन की तो पता लगा कि वह अपने ठिकाने पर है। जिस पर एक घंटे के अंदर दबिश देकर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। जब तलाशी ली तो उसके पास से लूटी गई सोने की चेन बरामद कर ली है।

 

महिला ने पहचाना लुटेरा और चेन आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस थाना लाई तो राजकुमारी जैन ने आरोपी को एक बार में पहचान लिया। फरियादी ने बताया कि यह बदमाश उसकी चेन लूटकर ले गया था। उसके पास से मिली सोने की टूटी चेन को भी फरियादी ने पहचान कर अपनी बताई है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने वारदात कुबूल कर ली है। पानी की टिक्की पीते-पीते की रैकी ऐसा पता लगा था कि आरोपी कुछ देर से घटना स्थल के पास ही एक पानी की टिक्की की दुकान पर बैठा था। जब महिला टहलने निकली तो उसने उसके गले में चेन देख ली थी। वह लगातार उसकी रैकी कर रहा था। जैसे ही वह थोड़े अंधेरे इलाके की तरफ गई तो वह पीछे गया और झपट्‌टा मारकर चेन खींच ले गया। पुलिस का कहना इस मामले में सीएसपी हिना खान ने बताया कि एक महिला से चेन लूट की घटना हुई थी। तत्काल कार्रवाई कर लुटेरे को पकड़ा है और लूटी गई चेन बरामद कर ली गई है।


Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png





Get Newspresso, our morning newsletter