• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
छत्तीसगढ और भी
शासकीय भूमि पर जरूरत मन्दों को व्यवसाय करने हेतु गुमटी योजना के अंतर्गत चिन्हित जगह पर गुमटी बनाये - महापौर अलका बाघमार
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 26 मई 2025,  08:14 PM IST
  • 116
इदिरा मार्केट के सभी दुकानों को रात्रि सड़क पर कचरा फेंकने पर नोटिस जारी के साथ जुर्माना की कार्रवाही होगी:महापौर

नगर निगम की मेयर इन काउंसिल की बैठक,

-सुभाष स्कूल प्राथमिक शाला दुकान क्रमांक 6 एवं राजेन्द्र प्रसाद पार्क शॉपिंग कॉम्प्लेक्स दुकान क्रमांक 8 एवं 14 का लीज नवीनीकरण 25% वृद्धि:

दुर्ग/  आज नगर पालिक निगम दुर्ग के महापौर परिषद की बैठक डाटा सेंटर के सभागार में महापौर श्रीमती अलका बाघमार की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में बिन्दुवार 07 एजेण्डा विस्तृत चर्चा हेतु रखा गया।

महापौर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निगम के आयुक्त सुमित अग्रवाल एमआईसी सदस्य और अधिकारियों/ कर्मचारियो ने विस्तार से इस प्रस्ताव पर चर्चा की।जिसमें प्रमुख रूप से बारिश के पहले पुलगांव नाला में दो तरफ गैंग लगवाकर बेहतर सफाई करवाए,नगर निगम परिसर वाहन शाखा गैरेज में गाड़ियों के रखरखाव के लिए टीन सेट एवं सीमेंटीकरण निर्माण के निर्देश।

विद्युत विभाग औधोगिक नगर, दक्षिण जवाहर नगर सोमनाथ मंदिर गार्डन व देशमुख के सामने गार्डन में 14 नग पुराने ट्यूबलर पोल व वार्ड 2 राजीव नगर में 2 पोल और वार्ड 3 मठपारा 3 पोल लगवाने को स्वीकृति मिली है।

स्वास्थ्य विभाग नगर पालिक निगम, दुर्ग सीमाक्षेत्र के अंतर्गत बाढ़ आपदा नियंत्रण हेतु कुल 60 वार्डो में 89 दिवस हेतु (01 मई 2025 से प्रारंभ) प्रभावशील सहायक श्रमायुक्त की दर पर अस्थायी रूप से 45 अतिरिक्त कर्मचारी 45 दिन के लिए रखे जाने हेतु विभाग द्वारा प्रस्ताव को पारित किया गया।बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा संचालित निविदा आमंत्रण,शिफा स्व सहायता समूह पँचशील नगर नया पारा को 3 वर्ष के लिए दिये जाने हेतु पारित।

महापौर श्रीमती बाघमार ने कहा कि इदिरा मार्केट के सभी दुकानों को रात्रिकालीन दुकान बंद करते वक्त सड़क पर अपना कचरा फेंकने देते है उनको नोटिस जारी के साथ जुर्माना की कार्रवाही करने की बात कही।

सुभाष स्कूल प्राथमिक शाला दुकान क्रमांक 6 एवं राजेन्द्र प्रसाद पार्क शॉपिंग कॉम्प्लेक्स दुकान क्रमांक 8 एवं 14 का लीज नवीनीकरण 25% वृद्धि के साथ किये जाने का निर्णय लिया गया।

निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत अवैध अतिक्रमण रोकने शासकीय भूमि पर जरूरत मन्दों को व्यवसाय करने हेतु गुमटी योजना के अंतर्गत चिन्हित जगह पर गुमटी बनाये जाने प्रस्ताव पारित किया गया है।इस अवसर पर देवनारायण चन्द्राकर,नरेन्द्र बंजारे, शेखर चन्द्राकर, लीना दिनेश देवांगन,ज्ञानेश्वर ताम्रकर, मनीष साहू,नीलेश अग्रवाल,शशि साहू,शिव नायक,हर्षिका जैन के अलावा उपायुक्त मोहेंद्र साहू,कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,वीपी मिश्रा,आरके जैन,गिरीश दिवान, धर्मेंद्र मिश्रा,रेवा राम मनु,सुरेश केवलानी,मोहित भरकाम,शुभम गोइर,सत्यनारायण शर्मा,शोएब अहमद,अभ्दय मिश्रा,पंकज चंद्रवंशी सहित मौजूद रहें।


Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
80405062025142120300x250webbanner-bastar02.png
RO. NO 13220/ 68
62005062025142047300x250webbanner-bastar03.png
RO. NO 13220/ 68
26205062025141922300x250webbanner-bastar01(1).png
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter