• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
छत्तीसगढ और भी
सुशासन समाधान में प्रधान मंत्री आवास योजना के बीएलसी घटक के तहत पात्र 19 हितग्राहियो को महापौर ने प्रदान की स्वीकृति पत्र
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 27 मई 2025,  05:24 PM IST
  • 85
सुशासन समाधान में प्रधान मंत्री आवास योजना के बीएलसी घटक के तहत पात्र 19 हितग्राहियो को महापौर ने प्रदान की स्वीकृति पत्र

सुशासन तिहार में 237 आवेदनों का किया गया निराकरण:

दुर्ग//नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत सुशासन तिहार के तीसरे चरण में महापौर अल्का बाघमार बुधबार को रविशंकर स्टेडियम के पास मानस भवन शिविर में पहुंची। महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने आयुक्त सुमित अग्रवाल के संग शिविर में लगें विभिन्न विभागों के स्टाल में पहुंचकर प्राप्त आवेदनों सहित निराकरण आवेदनों की जानकारी ली।

इस दौरान शिविर तुरंत प्रधान मंत्री आवास योजना के बीएलसी घटक के तहत पात्र 19 हितग्राहियो को स्वीकृति पत्र प्रदान कर जल्द आवास निर्माण करने हेतु आग्रह किया। साथ ही 12 लोगो का ड्राइविंग लाइसेंस वितरण मेयर अलका बाघमार द्वारा आयुक्त सुमित अग्रवाल,एमआईसी सदस्य देवनारायण चन्द्राकर,लीना दिनेश देवांगन,ज्ञानेश्वर ताम्रकर,नीलेश अग्रवाल,और पार्षदो के बीच हितग्राहियों को किया गया।

Image after paragraph

शिविर में 237 आवेदनों मांग 177 शिकायत 60 शेष शून्य आवेदनों का 237 का निराकरण किया गया।आज के शिविर में प्राप्त 379 आवेदन में ज्यादातर शिविर में सबसे ज्यादा पट्टा के आवेदन मिले है।शहर मे सबसे अधिक नागरिको ने नाली, सीसी रोड निर्माण, सफाई, प्रधानमंत्री आवास, सबसे ज्यादा आवासीय पट्टा, राशन कार्ड, मजदूर कार्ड योजना, महतारी वंदन योजना व अतिक्रमण जैसे प्रमुख मांगे शामिल रही है। सुशासन तिहार के द्वितीय समाधान शिविर मे समाधान के प्रति नागरिकों ने रूचि दिखाई।

 

मेयर ने कहा कि मानस भवन में आज शिविर में सुशासन तिहार के तहत आयोजित समाधान शिविर में सहभागिता कर जनता की समस्याओं का निराकरण किया गया।इस दौरान 3 गर्भवती महिलाओं को गोद भराई व 4 नवजात शिशुओं का अन्नप्रासन संस्कार किया।शिविर स्थल पर 20 से अधिक किशोरी बालिकाओं का एचबी टेस्ट एवं उनको सेनेटरी पैड वितरण किया गया।इस अवसर पार्षद गोविंद्र देवांगन,सरिता चन्द्राकर,उपायुक्त मोहेंद्र साहू,कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,वीपी मिश्रा,आरके जैन,गिरीश दीवान व अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहें।जन संपर्क/राजू बक्शी


Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
80405062025142120300x250webbanner-bastar02.png
RO. NO 13220/ 68
62005062025142047300x250webbanner-bastar03.png
RO. NO 13220/ 68
26205062025141922300x250webbanner-bastar01(1).png
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter