दुर्ग, / विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल, भिलाई द्वारा स्कूली विद्यार्थियों के लिए निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिताएँ दो वर्गों में आयोजित होंगी, जिसमें प्रथम वर्ग में कक्षा छठवीं से आठवीं तक तथा द्वितीय वर्ग में कक्षा नवमी से बारहवीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे।
निबंध प्रतियोगिता का विषय ’प्लास्टिक कचरे का पर्यावरण पर दुष्प्रभाव एवं इससे बचने के उपाय’ निर्धारित किया गया है। प्रथम वर्ग के विद्यार्थियों के लिए निबंध की शब्द सीमा 700 शब्द तथा द्वितीय वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 1000 शब्द रखी गई है। वहीं पोस्टर प्रतियोगिता का विषय ’धरती को प्लास्टिक कचरे के प्रदूषण से बचाएं’ है, जिसमें प्रतिभागी एक चौथाई चार्ट पेपर पर अपना पोस्टर बनाएंगे।
प्रतिभागियों को निबंध एवं पोस्टर के पीछे अपना पूरा नाम, विद्यालय का नाम, पूर्ण पता तथा संपर्क नंबर स्पष्ट रूप से अंकित करना होगा। उक्त प्रतियोगिताओं हेतु विद्यार्थी प्रविष्टियाँ 02 जून 2025 को दोपहर 12 बजे तक क्षेत्रीय कार्यालय, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल, 5/32 बंगला, भिलाई, जिला-दुर्ग (छ.ग.) में जमा कर सकते हैं। प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को 03 जून 2025 को प्रातः 11 बजे, केन्द्रीय विद्यालय, पाँच बिल्डिंग रास्ता, दुर्ग में आयोजित एक समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए विद्यार्थी कार्यालय में पदस्थ श्री नीलेश वर्मा मोबाइल नंबर 9981937212 पर संपर्क कर सकते हैं।
ज्वाला प्रसाद अग्रवाल, कार्यालय शाप न. 2 संतोषी मंदिर परिसर,गया नगर दुर्ग , छत्तीसगढ़, पिनकोड - 491001
+91 99935 90905
amulybharat.in@gmail.com
बैंक का नाम : IDBI BANK
खाता नं. : 525104000006026
IFS CODE: IBKL0000525
Address : Dani building, Polsaipara, station road, Durg, C.G. - 49001
Copyright © Amuly Bharat News ©2023-24. All rights reserved | Designed by Global Infotech
Add Comment