• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
छत्तीसगढ और भी
छ.ग.मदरसा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा कल से
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 28 मई 2025,  03:55 PM IST
  • 833
छ.ग.मदरसा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा कल से

रायपुर  । छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा 2025 दिनांक 29 मई 2025 से प्रारंभ होगी। छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड द्वारा आयोजित यह परीक्षा दिनांक 12 जून 2025 तक जारी रहेगी। परीक्षा का समय प्रातः 9ः00 बजे से 12ः00 बजे तक निर्धारित है। छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष श्री अलताफ अहमद ने बताया है कि राज्य के विभिन्न जिलों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा केन्द्रों में  उर्दू कन्या उ. मा. वि. शास्त्री बाजार, रायपुर , शा. कन्या हाईस्कूल मांझापारा, कांकेर, नेशनल काॅन्वेंट हा.से. स्कूल बिलासपुर, स्वामी आत्मानंद शा. इंग्लिश मीडियम स्कूल फरीद नगर कोहका भिलाई, शा.बहु. उ. मा. वि. पेण्ड्रा, शा.उ.मा.वि. महावीरगंज, शा. आ. रामानुज उ. मा. वि. बैकुण्ठपुर, स्वामी करपात्री जी शा. उ. मा. वि. कवर्धा एवं शा. बा. उ. मा. वि. सिमगा प्रमुख रूप से शामिल हैं।  

हाईस्कूल पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा के अंतर्गत 29 मई को गणित, 31 मई को सामाजिक विज्ञान, 02 जून को सामान्य अंग्रेजी/सामान्य संस्कृत, 04 जून को सामान्य हिन्दी, 05 जून को विशिष्ट उर्दू एवं 10 जून को विज्ञान के प्रश्न-पत्र होंगे। 

   हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा के तहत 29 मई को रसायन,लेखा शास्त्र , इतिहास, 31 मई को व्यवसाय अध्ययन, गणित/जीव विज्ञान, भूगोल, 02 जून को अर्थ शास्त्र, भौतिकी, 04 जून को विशिष्ट उर्दू, 05 जून को सामान्य अंग्रेजी/सामान्य हिन्दी, 10 जून को राजनीति शास्त्र एवं 12 जून को समाज शास्त्र के पर्चे होंगे।

 

सचिव

छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड,रायपुर


Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
80405062025142120300x250webbanner-bastar02.png
RO. NO 13220/ 68
62005062025142047300x250webbanner-bastar03.png
RO. NO 13220/ 68
26205062025141922300x250webbanner-bastar01(1).png
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter