• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
छत्तीसगढ और भी
लालच में गंवाई बड़ी रकम दुर्ग के व्यवसायी से 41.5 लाख की ऑनलाइन ठगी
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 29 मई 2025,  01:34 PM IST
  • 3288
लालच में गंवाई बड़ी रकम दुर्ग के व्यवसायी से 41.5 लाख की ऑनलाइन ठगी। व्यवसायी के पिता मोहन पूरी गोस्वामी दुर्ग नगर निगम में ई ई के पद पर पदस्थ।

लालच में गंवाई बड़ी रकम दुर्ग के व्यवसायी से 41.5 लाख की ऑनलाइन ठगी।

व्यवसायी के पिता मोहन पूरी गोस्वामी दुर्ग नगर निगम में ई ई के पद पर पदस्थ।

दुर्ग। शेयर ट्रेडिंग के जरिए अधिक मुनाफा कमाने के लालच में दुर्ग के एक व्यवसायी से करीब 41 लाख 52 हजार 500 रुपये की ऑनलाइन ठगी हो गई। पीड़ित मयंक पुरी गोस्वामी ने जब ठगी की भनक लगते ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, तब जाकर पूरा मामला उजागर हुआ। पद्मनाभपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66D और BNS की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित मयंक पुरी गोस्वामी (उम्र 34 वर्ष), विद्युत नगर, दुर्ग निवासी और नगर निगम दुर्ग के ईई मोहनपुरी गोस्वामी के पुत्र हैं। वे पेशे से व्यवसायी हैं और शेयर ट्रेडिंग में भी सक्रिय हैं। उनका जीरोधा में एक वैध ट्रेडिंग अकाउंट है।

कुछ दिन पहले मयंक को "रिया गुप्ता" नाम की एक महिला की ओर से ट्रेडिंग वेबसाइट से जुड़ने का प्रस्ताव मिला। उन्हें एक लिंक (www.ironfxsvip.com) भेजा गया, जिसके जरिए उन्होंने खुद को रजिस्टर किया और व्हाट्सएप पर ट्रेडिंग की प्रक्रिया समझाई गई।

शुरुआत में दिखाया मुनाफा, फिर जाल में फंसाया

16 मई को पहली बार 42,500 रुपये जमा कर ट्रेडिंग शुरू की गई, जिससे तुरंत $99.9 (लगभग ₹8,400) का लाभ मिला और रकम खाते में भी आ गई।

इसके बाद 19 मई को 5 लाख रुपये दो किश्तों में निवेश किए गए, जिससे वेबसाइट पर $1429.75 का मुनाफा दिखाया गया और ₹6 लाख से अधिक की राशि वापस भी मिली।

इसी तरह 20 मई को 6 लाख और फिर ₹15 लाख का निवेश किया गया। लाभ भी दिखाया गया और वापस पैसे भी भेजे गए।

इस तरह झांसे में आए मयंक ने कुल ₹41.52 लाख रुपये का निवेश किया, जिनमें से कुछ रकम लौटाकर मुनाफा दिखाया गया ताकि विश्वास जम सके।

आखिरी वार में उड़ाए 40 लाख रुपये

21 मई को मयंक ने $47,000 (लगभग ₹40 लाख) की निकासी का अनुरोध किया, लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी रकम नहीं आई। जब कस्टमर केयर से संपर्क किया तो बताया गया कि पिछले 72 घंटे में तीन से अधिक बार निकासी करने पर खाते को होल्ड कर दिया गया है और पैसे निकालने के लिए 100% वेरिफिकेशन फीस जमा करनी होगी।

तब मयंक को एहसास हुआ कि उसके साथ बड़ी ठगी हो चुकी है। ठगों ने व्हाट्सएप नंबर भी बंद कर दिया।

पुलिस कर रही जांच

मयंक की शिकायत पर पद्मनाभपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक दर्ज कर मोबाइल नंबर 7357728079 की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस की साइबर टीम इस फर्जी ट्रेडिंग वेबसाइट और आरोपी के बैंक खातों की जानकारी खंगाल रही है।


Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
80405062025142120300x250webbanner-bastar02.png
RO. NO 13220/ 68
62005062025142047300x250webbanner-bastar03.png
RO. NO 13220/ 68
26205062025141922300x250webbanner-bastar01(1).png
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter