• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
छत्तीसगढ और भी
अहिरवारा में सरकारी जमीन में मुरुम का अवैध उत्खनन:ग्रामीणों ने पकड़ा हाईवा, एसडीएम ने किया जब्त, 3 चेन माउंटेन से हो रही थी खुदाई
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 29 मई 2025,  08:21 PM IST
  • 119
अहिरवारा में सरकारी जमीन में मुरुम का अवैध उत्खनन:ग्रामीणों ने पकड़ा हाईवा, एसडीएम ने किया जब्त, 3 चेन माउंटेन से हो रही थी खुदाई
बड़े पैमाने पर हो रहा मुरुम खनन। - Dainik Bhaskar
बड़े पैमाने पर हो रहा मुरुम खनन।

दुर्ग जिले के अहिरवारा विधानसभा के नारधा मुड़पार इलाके में अवैध मुरुम और रेत खनन किया जा रहा है। मुड़पार के सरपंच ने खनन को रोकने के लिए भी कहा, लेकिन जब खनन जारी रहा तो ग्रामीणों ने गुरुवार दोपहर को मुरुम लेकर जा रहे हाईवा को रोककर जमकर हंगामा किया। मामला गुरुवार दोपहर का है।

सूचना मिलते ही भिलाई तीन एसडीएम महेश राजपूत मौके पर पहुंचे। उन्होंने माना कि शासकीय जमीन पर मुरुम खनन किया जा रहा है, जो कि गलत है। एसडीएम के आने पर सभी हाईवा ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गए। इसके बाद एसडीएम ने अधिकारियों को हाईवा जब्त कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

ग्रामीणों ने हाइवा को रोककर किया हंगामा
ग्रामीणों ने हाइवा को रोककर किया हंगामा

3-3 चेन माउंटेन मशीन से हो रही थी खुदाई

ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय विधायक डोमनलाल कोरसेवाड़ा ने अवैध खनन को रोकने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। इसके बाद भी मुरुम माफिया धड़ल्ले से मुरुम खनन कर रहे हैं। पंचायत और सरपंच के मना करने के बाद भी यहां तीन-तीन चेन माउंटेन मशीन लगाकर मुरुम का खनन किया जा रहा था।

ग्रामीण के खेत को खोदकर बना दिया तालाब।
ग्रामीण के खेत को खोदकर बना दिया तालाब।

मुरुम माफिया के खिलाफ होगी कार्रवाई

ग्रामीणों ने एसडीएम महेश राजपूत से शिकायत किया है कि, मुरुम खनन का काम दीपक सिंह और अभिलाष नाम के किसी कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस से भी इसकी शिकायत की थी, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं किया।

ग्रामीण के खेत को बना दिया तालाब

 

एक ग्रामीण ने एसडीएम को शिकायत की है कि, मुरुम माफिया ने उससे कोई सहमति लिए बिना ही उसके पूरे खेत को खोद दिया है। एसडीएम ने वहां जाकर स्थिति को देखा। इसके बाद उन्होंने वहां चल रहे तीनों चेन माउंटेन मशीनों को जब्त करने के निर्देश दिए।


Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
80405062025142120300x250webbanner-bastar02.png
RO. NO 13220/ 68
62005062025142047300x250webbanner-bastar03.png
RO. NO 13220/ 68
26205062025141922300x250webbanner-bastar01(1).png
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter