• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
छत्तीसगढ और भी
रायपुर में दवा कारोबारी की दुकान से 27 लाख चोरी:पूर्व ड्राइवर ने ही उड़ाए कैश, कार से पहले चाबी चुराई,फिर ताला खोलकर निकाले रुपए
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 29 मई 2025,  08:28 PM IST
  • 161
रायपुर में दवा कारोबारी की दुकान से 27 लाख चोरी:पूर्व ड्राइवर ने ही उड़ाए कैश, कार से पहले चाबी चुराई,फिर ताला खोलकर निकाले रुपए

रायपुर में दवा कारोबारी की दुकान से 27 लाख की चोरी करने वाले आरोपी को जांजगीर-चांपा से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी विजय कश्यप उर्फ गुड्डा पहले दवा कारोबारी के यहां ड्राइवर के तौर पर काम करता था और घटना के बाद अपने गांव मलदा कला (जिला सक्ती) फरार हो गया था।

यह पूरा मामला माना थाना क्षेत्र का है। डुमरतराई के 'औषधि वाटिका' के मालिक संजय आहूजा ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि उनकी डूमरतराई में कॉस्मेटिक और मेडिकल दवाई की दुकान है। 27 मई की रात साढ़े 8 बजे वह दुकान बंद करके घर लौटे। रात करीब 10:30 बजे जब उन्होंने घर में ताला लगाने की कोशिश की, तो देखा कि उनकी कार की चाबी घर में नहीं है। जब कार में जाकर देखा तो पाया कि दुकान की चाबी भी गायब है।

शक होने पर कारोबारी ने बदला ताला

संदेह के चलते कारोबारी ने करीब 12 नए ताले खरीद और रात 11 बजे दुकान पहुंचकर सभी ताले बदल दिए। दुकान में लगे पुराने ताले को हटा दिए। अगले दिन सुबह वह दुकान पहुंचे तो देखा कि केबिन का दराज खुला हुआ था और लॉक टूटा हुआ था। चोर वहां रखे 15 लाख कैश और उसके पिता के केबिन में रखे 12 लाख चुरा ले गया। कुल 27 लाख रुपए की रकम चुराई जा चुकी थी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

आरोपी को दुकान के भीतर नकदी रखे जाने की जगह की पूरी जानकारी थी।
आरोपी को दुकान के भीतर नकदी रखे जाने की जगह की पूरी जानकारी थी।

पुलिस ने शुरू की त्वरित कार्रवाई घटना की सूचना मिलते ही माना थाना पुलिस सक्रिय हुई। रायपुर की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के साथ माना थाना की पुलिस ने घटनास्थल और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। एक संदिग्ध युवक फुटेज में दिखा। पुलिस ने जब उसकी पहचान विजय कश्यप उर्फ गुड्डा के रूप में हुई। पता चला कि वह कुछ महीने पहले तक उसी दुकान में ड्राइवर के रूप में काम कर चुका है।

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से मिला आरोपी का सुराग
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से मिला आरोपी का सुराग

गांव में छिपा मिला आरोपी जानकारी के अनुसार, चोरी की वारदात के बाद विजय अपने गांव मलदा कला (जिला सक्ती) भाग गया था। रायपुर पुलिस ने तुरंत जिला जांजगीर और सक्ती पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के गांव में दबिश देकर उसे पकड़ लिया।

आरोपी के कब्जे से पूरी चोरी की रकम 27 लाख रुपए बरामद
आरोपी के कब्जे से पूरी चोरी की रकम 27 लाख रुपए बरामद

आरोपी ने कबूल किया अपराध पूछताछ में विजय कश्यप ने जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसे पैसों की सख्त जरूरत थी और उसे दुकान के भीतर नकदी रखे जाने की जगह की पूरी जानकारी थी। इसी कारण उसने चोरी की योजना बनाई। उसने घर से कार की चाबी चुराई, फिर कार से दुकान की चाबी लेकर ताले खोले और पैसे निकालकर बाइक से अपने गांव भाग गया।

 

बरामद हुआ पूरा पैसा और बाइक पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पूरी चोरी की रकम 27 लाख रुपए नकद और एक बाइक बरामद किया है। माना थाना में आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।


Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
80405062025142120300x250webbanner-bastar02.png
RO. NO 13220/ 68
62005062025142047300x250webbanner-bastar03.png
RO. NO 13220/ 68
26205062025141922300x250webbanner-bastar01(1).png
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter