• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
मध्य प्रदेश और भी
इंदौर में नाले से सटकर बना ली चार मंजिला बिल्डिंग
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 30 मई 2025,  08:00 PM IST
  • 136
कुछ हिस्सा तोड़ा, विस्फोटक से उड़ाने एक्सपर्ट से लेंगे सलाह; फूल मंडी में पांच दुकानें सील

नगर निगम द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ शुक्रवार को कार्रवाई की गई। इसमें बीआरटीएस सी-21 मॉल से लगे चार मंजिला भवन को तोड़ा गया है। इस दौरान बिल्डिंग का कुछ हिस्सा पोकलेन मशीन पर गिरने से कार्रवाई रोक दी गई। कुछ परेशानियों के चलते अब इसके बाकी हिस्से को विस्फोटक से उड़ाने के लिए एक्सपर्ट की राय ली जा रही है। दूसरी ओर हरसिद्धि क्षेत्र में संचालित चार फूल और एक मांस दुकान सील की गई। सुबह एक टीम जोन 22 के वार्ड 31 में सी-21 के पास नाले से सटे चार मंजिला अवैध भवन को तोड़ने पहुंची। यह बिल्डिंग नाले से कुछ ही दूरी पर बना दी गई थी। इस कमर्शियल बिल्डिंग को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई। दरअसल नाले से 9 मीटर दूरी तक किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता, लेकिन अवैध रूप से न केवल बिल्डिंग बनाई जा रही थी, बल्कि उसमें तलघर भी बना लिया गया था।

अब बाकी हिस्सा विस्फोटक से उड़ाने की तैयारी।
अब बाकी हिस्सा विस्फोटक से उड़ाने की तैयारी।

अवैध बिल्डिंग को तोड़ने के दौरान निगम की सबसे बड़ी पोकलेन पर बिल्डिंग का हिस्सा गिरने की आशंका के चलते ड्राइवर ने काम रोक दिया। उसने अधिकारियों को अवगत कराया गया कि इसे अब तोड़ा जाना संभव नहीं है। इसके बाद निगम अधिकारियों ने बचे हुए हिस्से को बाद में विस्फोटक से उड़ाने की बात कही है।

निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने बताया कि बिल्डिंग मंजूर नक्शे और भूमि विकास नियमों के विपरीत नाले से सटकर बनाई जा रही थी। नियमानुसार नाले से 9 मीटर की दूरी तक किसी भी प्रकार का निर्माण नहीं किया जा सकता। इसमें तलघर भी बनाया गया जो नियमों का उल्लंघन है। निगम कमिश्नर के मुताबिक बिल्डिंग के कुछ हिस्से तोड़े जा चुके हैं। जबकि कुछ हिस्सों को तोड़ने में परेशानी है। इसे विस्फोटक से उड़ाने के लिए एक्सपर्ट की राय लेंगे।

हरसिद्धि क्षेत्र में पांच दुकानें सील।
हरसिद्धि क्षेत्र में पांच दुकानें सील।

 

उधर, जोन 12 के वार्ड 59 स्थित मोती तबेला, नॉर्थ हरसिद्धि और साउथ हरसिद्धि रहवासी क्षेत्रों में संचालित फूलों की चार दुकानों और एक मांस की दुकान को सील किया गया। यहां रहवासी क्षेत्र में नियम विरुद्ध दुकानों का संचालन हो रहा था और काफी गंदगी रहती थी। रहवासियों ने इसकी शिकायत की थी


Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 67
80405062025142120300x250webbanner-bastar02.png
RO. NO 13220/ 67
62005062025142047300x250webbanner-bastar03.png
RO. NO 13220/ 67
26205062025141922300x250webbanner-bastar01(1).png
RO. NO 13220/ 67
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 0001
12814052025095309img-20250514-wa0004.jpg
RO. NO 13220/ 67
62805062025134333industryinvestment.png





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter