• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
ग्वालियर और भी
जमीन देखने पहुंचे युवक पर ताबड़तोड़ हमला, चारों आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 30 मई 2025,  08:48 PM IST
  • 184
ग्वालियर: जमीन देखने पहुंचे युवक पर ताबड़तोड़ हमला, चारों आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद

ज्वाला एक्सप्रेस न्यूज

ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया। यह सनसनीखेज वारदात 11 मई की सुबह हुई, जब डीडी नगर निवासी आकाश भदौरिया चकरायपुरा रोड स्थित सुसेरा कोठी इलाके में जमीन देखने गया था। जमीन पर कदम रखते ही उस पर चार लोगों ने हमला कर दिया, फायरिंग की और बाइक भी तोड़ डाली।

आकाश ने थाने में दी शिकायत में बताया कि वह जैसे ही जमीन देखने पहुंचा, तभी बोलेरो (MP07 ZP 7558) से चार युवक आए और उसे धमकाते हुए बोले – "ये जमीन हमारी है, खरीदनी है तो हमें पैसे देने पड़ेंगे, वरना तुम्हारी और रामदुलारे की ऐसी-तैसी कर देंगे।" इसके बाद आरोपियों ने कट्टे और बंदूक से हवाई फायरिंग शुरू कर दी। यही नहीं, आकाश के साथ मारपीट की गई और उसकी मोटरसाइकिल (MP30 HL 8260) को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। फरियादी ने तत्काल थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुरानी छावनी पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

चारों आरोपी दबोचे गए, हथियार भी जब्त
थाना प्रभारी क्षमा राजौरिया ने बताया कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चारों आरोपियों – हद्दू उर्फ सौरव गुर्जर (जनकपुर), अरविंद कंसाना (महाराजपुरा), गब्बर जाटव (सुसेरा कोठी) और मुकेश गुर्जर – को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया है।

पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक कट्टा, एक बंदूक और कारतूस बरामद किए हैं। फिलहाल सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

 

इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है और जमीन संबंधी मामलों में अपराध की गंभीरता को एक बार फिर उजागर कर दिया है।


Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png





Get Newspresso, our morning newsletter