• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
छत्तीसगढ़ जनसंपर्क और भी
नवा रायपुर का सीबीडी: भविष्य की स्मार्ट राजधानी का नया हब, तकनीक, मनोरंजन और रोजगार का केंद्र
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 31 मई 2025,  09:58 AM IST
  • 450
नवा रायपुर का सीबीडी: भविष्य की स्मार्ट राजधानी का नया हब, तकनीक, मनोरंजन और रोजगार का केंद्र

छत्तीसगढ़ की स्मार्ट राजधानी नवा रायपुर के सेक्टर-21 में स्थित सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट (CBD) तेजी से प्रदेश के तकनीकी, वाणिज्यिक और सांस्कृतिक विकास का केंद्र बनता जा रहा है। करीब 2.65 लाख वर्गफीट में फैला यह छह मंजिला अत्याधुनिक रिटेल कॉम्प्लेक्स अब सिर्फ एक शॉपिंग स्पेस नहीं, बल्कि एक समग्र स्मार्ट जीवनशैली का प्रतीक बनता जा रहा है। Image after paragraph

रेलवे स्टेशन के पास विकसित यह कॉम्प्लेक्स, नवा रायपुर का नया पहचान बिंदु बनता जा रहा है। यहां पहले से मिराज सिनेमा, आईपी क्लब रेस्टोरेंट और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय संचालित हो रहे हैं। आने वाले समय में यहां इमर्सिव होलोग्राफिक एंटरटेनमेंट सेंटर और गोकुल सुपर मार्केट की शुरुआत होने जा रही है।

हर मंजिल पर नवाचार और सुविधा

CBD के चारों विंग्स को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि यहां एक ही छत के नीचे मनोरंजन, खरीदारी, तकनीकी शिक्षा और प्रशासनिक सेवाएं मिल सकें।

  • भूतल पर 100 से अधिक रिटेल दुकानों के साथ-साथ गोकुल सुपर मार्केट और एएसपी कार्यालय संचालित हैं।

  • द्वितीय तल पर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) युवाओं को इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी और डेटा एनालिटिक्स में दक्ष बनाएगा।

  • तृतीय तल पर बनने वाला इमर्सिव एंटरटेनमेंट सेंटर (लागत: ₹5.33 करोड़) वीआर, एआर और होलोग्राफिक तकनीकों से लैस होगा – यह छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए एक अनोखा अनुभव लेकर आएगा।

  • ऊपरी दो मंजिलों पर मिराज सिनेमा पहले से ही लोगों की पसंदीदा मनोरंजन जगह बन चुका है।

रोजगार और स्टार्टअप्स को मिलेगा मंच

यह कॉम्प्लेक्स केवल शॉपिंग और एंटरटेनमेंट के लिए नहीं, बल्कि स्थानीय व्यवसायियों, तकनीकी स्टार्टअप्स और रोजगार seekers के लिए भी एक बेहतरीन मंच है। सरकार द्वारा 2025 में कई प्रमुख संस्थानों को स्थान आवंटित करने से इस स्थान की गतिविधियां तेजी से बढ़ी हैं।

नवा रायपुर: स्मार्ट सिटी से स्मार्ट भविष्य की ओर

नवा रायपुर अटल नगर, जहां पहले से मुख्यमंत्री निवास, मंत्रालय, सचिवालय और विधानसभा जैसी संस्थाएं स्थित हैं, अब तेजी से आर्थिक, शैक्षणिक और तकनीकी रूप से आत्मनिर्भर होता जा रहा है। सीबीडी इस विज़न को धरातल पर उतारने की दिशा में एक मजबूत कड़ी बन चुका है।

सरकार की योजना है कि आने वाले समय में यहां और अधिक संस्थानों को स्थान देकर कॉम्प्लेक्स को एक पूर्ण स्मार्ट हब के रूप में विकसित किया जाए।

 

(ज्वाला एक्सप्रेस न्यूज | रायपुर ब्यूरो)

RO. NO 13220/ 70

RO. NO 13220/ 70

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter