• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
छत्तीसगढ और भी
भिलाई नगर विधायक ने सेक्टर-5 कार्यालय में जनता से की भेट मुलाकात, लोगों ने बताई अपनी समस्या
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 1 जून 2025,  06:13 PM IST
  • 208
भिलाई नगर विधायक ने सेक्टर-5 कार्यालय में जनता से की भेट मुलाकात, लोगों ने बताई अपनी समस्या

फिट इंडिया - फिट भिलाई के तहत बच्चों के संग चलाई साइकिल*

*सेक्टर 2 ग्राउंड में बच्चों संग खेला बॉलीबॉल*

भिलाई नगर। भिलाई नगर क्षेत्र के विधायक श्री देवेंद्र यादव ने शनिवार को सेक्टर-5 स्थित अपने विधायक कार्यालय में जनसमस्याओं के निराकरण हेतु जनता से भेंट मुलाक़ात की। इस दौरान क्षेत्र के सैकड़ों नागरिकों ने पहुंचकर अपनी विभिन्न समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं।

भेंट मुलाक़ात के दौरान लोगों ने मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्याएं जैसे जल आपूर्ति की अनियमितता, सड़क मरम्मत, स्ट्रीट लाइट की खराबी, नालियों की सफाई, पेंशन प्रकरणों में विलंब और राशन कार्ड की समस्या की जानकारी दी। कई वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं ने भी विधायक से व्यक्तिगत समस्याओं के समाधान के लिए आग्रह किया।

विधायक श्री यादव ने जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए कि लोगों की शिकायतों का त्वरित समाधान किया जाए। उन्होंने कहा, *"जनता की समस्याएं सुनना और उन्हें प्राथमिकता से हल कराना मेरा दायित्व है। विधायक कार्यालय आम लोगों के लिए हमेशा खुला है।"*

कार्यक्रम में वार्ड पार्षदगण, सामाजिक कार्यकर्ता और नगर निगम के अधिकारी भी उपस्थित रहे। लोगों ने विधायक की जनसेवा के प्रति तत्परता की सराहना की और भरोसा जताया कि क्षेत्रीय समस्याओं का जल्द समाधान होगा।

जनता सीधे संपर्क कर सके और उनके कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनता से संवाद लगातार बना रहना चाहिए और प्रत्येक शिकायत की ट्रैकिंग सुनिश्चित की जाए। 

इस दौरान सेक्टर 1 में हुए सड़क दुर्घटना में घायल के परिजन भी विधायक देवेंद्र यादव से मिलने आए। विधायक ने उनके कुशल से पूछा और अस्पताल प्रबंधन को फोन करके बेहतर इलाज करने की गुजारिश की और परिवार को आश्वासन दिया कि वह उनके साथ है। इसी दौरान सेक्टर 5 स्थित केरला समाजम भवन को लेकर समाज के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक से मुलाकात की और भवन संधारण की मांग रखी। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि सामाजिक भवन की हालत खराब हो गई है। अब जर्जर स्थिति में है और बारिश के दिनों में बारिश का पानी छत से टपकता है। विधायक श्रीमान देवेंद्र यादव ने आश्वासन दिया कि वह जल्दी सामाजिक भवन के संधारण के लिए पहल करेंगे। इसी प्रकार हुडको के लोगों ने आमदी नगर में बाउंड्री वॉल बनाने बीएसपी के कर्मचारी ने पास छीन लेने की शिकायत की। खुर्सीपार के लोगों ने विधायक से मुलाकात करके वार्ड में पानी की समस्या बताए और बोर खनन की मांग की। वार्ड 40 और 48 के लोगों ने क्षेत्र में बाउंड्री वॉल की मांग की है।

खुर्सीपार में सतगुरु कबीर साहेब प्राकट्य उत्सव एवं सत्संग समारोह में हुए शामिल

समाज के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए पूजा अर्चना की आरती की एवं लोगों की खुशी की कामना की।  

सेक्टर 9 चौक से रशियन complex तक की साइक्लिंग 

सेक्टर 2 ग्राउंड में बच्चों संग खेला बॉलीबॉल

DAV स्कूल की ओर से आयोजित फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम में विधायक देवेंद्र यादव सम्मिलित हुए और बच्चों के सॉन्ग साइकिल चलाई सुबह 8:00 बजे विधायक देवेंद्र यादव सेक्टर 9 चौक से बच्चों के साथ साइकिल से निकले और फिट भिलाई फिट इंडिया का नारा देते हुए रशियन कॉम्प्लेक्स तक बच्चों के साथ साइकिल चलाई और सभी को फिट रहने का संदेश दिया ।। Image after paragraph

और सेक्टर 2 स्थित वॉलीबॉल क्लब में बच्चों के संग वॉलीबॉल के खेल और नेशनल स्टेट खेलने वाले खिलाड़ियों को को पुरस्कृत किया ।।


Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
80405062025142120300x250webbanner-bastar02.png
RO. NO 13220/ 68
62005062025142047300x250webbanner-bastar03.png
RO. NO 13220/ 68
26205062025141922300x250webbanner-bastar01(1).png
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter