• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
दुर्ग - भिलाई और भी
गंजपारा दुर्गोत्सव में झांकिया बनी आकर्षण का केन्द्र..
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 4 अक्टूबर 2024,  11:25 PM IST

कवि सम्मेलन में हास्य कविताओं की लगेगी झड़ी - अनुज शर्मा नाईट व मो. दानिश देंगे गीत-संगीत की प्रस्तुति दुर्ग । छत्तीसगढ़ में दुर्गोत्सव पर भव्य प्रतिमा स्थापना,आकर्षक झांकी, विशेष विद्युत साज-सज्जा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए मशहूर श्री गंजपारा दुर्गोत्सव समिति, पुरानी गंजमंडी गंजपारा में दुर्गोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। उत्सव का यह शानदार 56वां वर्ष है। अपनी परम्परा के अनुरुप इस वर्ष भी दुर्गोत्सव समिति द्वारा धार्मिक आयोजनों के अलावा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रंगारंग आयोजन किया गया है। दुर्गोत्सव के पहले दिन ही मां दुर्गा के दर्शन व भव्य झांकी का आनंद लेने यहां श्रद्धालू बड़ी संख्या में उमड़े। इस संबंध में श्री गंजपारा दुर्गोत्सव समिति के सदस्य दीपक चोपड़ा व मनोज शर्मा ने संयुक्त रुप से बताया कि भव्य शोभायात्रा के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा विराजमान की गई है। 11 अक्टूबर को सुबह 11.15 बजे हवन-पूजन व 12 अक्टूबर को दोपहर 12.15 बजे से महाप्रसादी (भंडारा) का आयोजन किया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के कड़ी में 8 अक्टूबर को रात्रि 9 बजे प्रसिद्ध लोकगायक पद्मश्री अनुज शर्मा नाईट व 9 अक्टूबर को रात्रि 9 बजे इंडियन आईडल फेम मोहम्मद दानिश गीत-संगीत की प्रस्तुति देंगे। 10 अक्टूबर को रात्रि 9 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। कवि सम्मेलन का संचालन देवास (मप्र) के कवि शशिकांत यादव करेंगे। इसके अलावा हास्य कवि जानी बैरागी धार(मप्र) हास्य व्यंग्य कवि दिनेश बावरा मुंबई, नेताजी लपटे में फेम हास्य कवि अनिल अग्रवंशी दिल्ली, श्रृंगार रस कवि मनु वैशाली दिल्ली, गीतकार स्वयंम श्रीवास्तव उन्नाव (उप्र) अपनी कविता पाठ की प्रस्तुति देंगे।


Add Comment


Add Comment






Get Newspresso, our morning newsletter