• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
मध्य प्रदेश और भी
निर्माणाधीन कार्यों को बारिश से पूर्व पूर्ण करना होगा विभागीय लक्ष्य
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 5 जून 2025,  05:03 PM IST
  • 81
निर्माणाधीन कार्यों को बारिश से पूर्व पूर्ण करना होगा विभागीय लक्ष्य

सभी विभाग 15 अगस्त के पहले शीघ्रता से पूर्ण करें निर्माणाधीन, ब्रिज, सड़के एवं इमारतों के प्रगतिरत कार्य
-कलेक्टर श्री मीना ने निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

बालाघाट। बारिश का समय अब नजदीक ही है ऐसे में जिले के प्रगतिरत निर्माण कार्यों को शीघ्रता के साथ पूर्ण करना ही संबंधित विभागों का एक मात्र लक्ष्य होना अनिवार्य है। कलेक्टर मृणाल मीना ने गत दिवस देर शाम जिले में निर्माणाधीन प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों से सड़कों, ब्रिज एवं जिले में निर्माणाधीन शासकीय इमारतों, स्कूलों एवं अस्पतालों के निर्माण कार्य की अपडेट जानकारी प्राप्त की। साथ ही सभी विभागों को निर्देशित किया कि बारिश का समय अब नजदीक ही है। ऐसे में विभागों को तत्परता व तन्मयता के साथ प्रगतिरत पेंडिंग कार्यो को शीघ्रता के साथ पूर्ण करना ही एक मात्र लक्ष्य होना चाहिए। कलेक्टर श्री मीना ने सभी विभागों को निर्देश दिए है कि वे 15 अगस्त के पूर्व निर्माणाधीन इमारतों, सड़को एवं ब्रिज के कार्यों को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिन इमारतों का कार्य आधे से ज्यादा पूर्ण हो चुका है वहां शिफ्टिंग की प्रोसेस भी विभाग को शुरू करना चाहिए। जरूरत पड़ने पर शिफ्टिंग की कार्यवाही सुनिश्चित की जा सकती है। उन्होंने भू-अर्जन की समस्या को लेकर संबंधित अधिकारियों को एसडीएम के साथ समन्वय स्थापित कर मामले का निराकरण करने के निर्देश दिए है। बैठक में जिपं सीईओ अभिषेक सराफ, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग बीएल उइके एवं अन्य विभाग प्रमुख मौजूद रहें।
-लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 11 विभागों को कुल 50 कार्य स्वीकृत, 42 प्रगति पर
निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री उइके ने बताया कि विभाग अंतर्गत 11 विभागों के कुल 50 कार्य स्वीकृत किये गए है, जिसमे 42 कार्य अब भी प्रगति पर है। जिन्हें 15 अगस्त के पूर्व पूर्ण कर लिया जाएगा। इसमे 9 सीएम राइज स्कूल, 9 लोक शिक्षण स्कूल शिक्षा, 7 उच्च शिक्षा के केंद्र, 1 आदिवासी विभाग, 5 स्वास्थ्य विभाग, 2 विधि विधायी विभाग, 2 राजस्व विभाग, 4 जेल विभाग, 1 आयुष विभाग, 1 सामाजिक न्याय विभाग तथा 2 अन्य विभाग के कार्य शामिल है।
स्वास्थ्य विभाग के 19 कार्यों में अधिकतम की वर्तमान स्थिति फिनिशिंग लेवल पर, शीघ्र होंगे पूर्ण
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री मीना ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत स्वीकृत  एवं निर्माणाधीन 19 कार्यों की समीक्षा निर्धारित की। जिसमे उन्होंने विभाग से प्राप्त अपडेट जनाकारी में जाना कि अधिकतम कार्यों की वर्तमान स्थिति फिनिशिंग लेवल पर है। इसके अलावा कुछ के कार्य प्रथम तल कॉलम स्तर पर है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि विकासखण्ड लांजी के ग्राम कुम्हारीकला और खैरलांजी के ग्राम साकड़ी में उप स्वास्थ्य केंद्र सह सीएचओ आवासगृह भवन निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके है।


Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 67
80405062025142120300x250webbanner-bastar02.png
RO. NO 13220/ 67
62005062025142047300x250webbanner-bastar03.png
RO. NO 13220/ 67
26205062025141922300x250webbanner-bastar01(1).png
RO. NO 13220/ 67
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 0001
12814052025095309img-20250514-wa0004.jpg
RO. NO 13220/ 67
62805062025134333industryinvestment.png





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter