• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
छत्तीसगढ और भी
व्यवस्थापन के लिए विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण करने, गुमटी लगावाने बना रहे है योजना महापौर अलका बाघमार
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 6 जून 2025,  01:19 PM IST
  • 159
व्यवस्थापन के लिए विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण करने, गुमटी लगावाने बना रहे है योजना महापौर अलका बाघमार

शहर से सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने के बाद,महापौर निकली, व्यवस्थापन के लिए विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण करने, गुमटी लगावाने बना रहे है योजना:

दुर्ग//नगर पालिक निगम।शहर में अवैध अतिक्रमण हटाने के बाद,अब शहर को व्यवस्थित करने और बाजार को और बेहतर ढंग से व्यवस्थित करने के लिए गुमटियाँ बनाने की तैयारी की जा रही है।

महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने सभापति श्याम शर्मा,एमआईसी देवनारायण चन्द्राकर, बाज़र विभाग प्रभारी,शेखर चन्द्राकर, ज्ञानेश्वर ताम्रकर,काशीराम कोसरे,मनीष साहू,नीलेश अग्रवाल,कमल देवांगन, गुलाब वर्मा,संजय अग्रवाल,मनीष कोठारी,गुलशन साहू, बाजार अधिकारी शुभम गोइर के साथ शनिचरी बाज़र,नींबू लाइन और गंजपारा क्ष्रेत्र का दौरा कर अतिक्रमण को हटाने के बाद,व्यपारियो को व्यवस्थित करने के लिए गुमटियाँ बनाने की योजना बनाई जा रही है।निगम प्रशासन द्वारा अतिक्रमण को हटाने के बाद, अब शहर के निगम प्रशासन ने सड़कों को चौड़ा करने और यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए व्यवस्थापन किया है। Image after paragraph

महापौर श्रीमती बाघमार ने कहा इसके साथ ही, शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बाजार को व्यवस्थित करने के लिए गुमटियाँ बनाने की योजना बनाई गई है।

उन्होंने ये भी कहा कि इन गुमटियों से न केवल बाजार को व्यवस्थित किया जा सकेगा बल्कि व्यापारियों को भी एक उचित स्थान मिलेगा।यह कदम कई तरह से फायदेमंद साबित होगा।सड़कों को चौड़ा करने और गुमटियाँ बनाने से शहर में व्यवस्था बढ़ेगी और यातायात सुचारू रूप से चलेगा।

महापौर ने कहा 100 गुमटियां बनवाने की तैयारी के लिए अधिकारी को निर्देश कर दिया है।उन्होंने कहा गुमटियाँ व्यापारियों को एक उचित स्थान प्रदान करेंगी, जिससे वे अपने व्यवसाय को व्यवस्थित ढंग से कर सकेंगे।उन्होंने कहा गुमटियाँ शहर के सौंदर्य को भी बढ़ाएंगी। 
यह कदम शहर को और अधिक व्यवस्थित और सुंदर बनाने में मदद करेगा।


Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
80405062025142120300x250webbanner-bastar02.png
RO. NO 13220/ 68
62005062025142047300x250webbanner-bastar03.png
RO. NO 13220/ 68
26205062025141922300x250webbanner-bastar01(1).png
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter