• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
छत्तीसगढ और भी
पीएम आवास:हितग्राही द्वारा राशि जमा नही किया, 2 लोगों का पीएम आवास निरस्त
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 10 जून 2025,  08:28 PM IST
  • 79
पीएम आवास:हितग्राही द्वारा राशि जमा नही किया, 2 लोगों का पीएम आवास निरस्त

पीएम आवास:हितग्राही द्वारा राशि जमा नही किया, 2 लोगों का पीएम आवास निरस्त,नये सिरे से फॉर्चून हाइट्स 36 बोरसी दुर्ग में निरस्त किये गए 2 आवास हेतु फॉर्म भरा कर आवास किया जायेगा आबाँटन

-प्रधानमंत्री आवास योजना (श) फार्च्यून हाईट्स 36 आवास बोरसी दुर्ग में वर्तमान समय में 02 आवास रिक्त है:

रिक्तआवासो के लिए 50 आवेदको को फार्च्यून हाईट्स में प्रतीक्षारत् सूची के हितग्राहियो को फ़ोन कॉल एवं व्हाट्सप्प के माध्यम से सूचित किया गया।जहाँ "प्रथम आओ प्रथम पाओ" के तहत् हितग्राही अंशदान प्रथम किश्त की राशि रू. 36100 (छत्तीस हजार एक सौ रू.) को जमा करने के पश्चात् लॉटरी के माध्यम से आवास आवंटन किया जाना था।

पात्र 50 हितग्राहियो की सूची डाटा सेंटर में प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यालय में चस्पा किया गया था ! प्रतीक्षारत हितग्राहियो को सूचित किया गया था कि वे डाटा सेंटर में संपर्ककर प्रतीक्षारत इच्छुक हितग्राही तीन दिवस के भीतर हितग्राही अंशदान राशि जमा करनें हेतु निर्देशित किया गया था! अतः 03 दिवस की अवधि दिनांक.10-6-25 को समाप्त हो चुकी है ! ऐसी स्थिति में फार्च्यून हाईट्स के प्रतीक्षारत सूची के हितग्राहियो के द्वारा राशि जमा नहीं किया गया! अतः अवधी समाप्ति पश्चात् नये आवेदन फार्म भरनें हेतु हितग्राहियो को आमंत्रित किया जाता हैं ! फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 13-6-25 होगी! इच्छुक हितग्राही डाटा सेंटर से फॉर्म लेकर आवेदन वांछित दस्तावेज सहित प्रधान मंत्री अवास के कार्यालय में जमा कर सम्पूर्ण राशि जमा करें ! फॉर्म के साथ 3 दिवस के भीतर सम्पूर्ण राशि जमा करने वालो को ही आवास आबंटन किया जायेगा,3 दिवस पश्चात् प्राप्त आवेदन पर कोई कार्यवाही नही की जाएगी। पात्रता हेतु वांछित दस्तावेज 2015 के पूर्व का आधार कार्ड,राशन कार्ड, बैंक पासबुक, 3 लाख से कम का आय प्रमाण पत्र ( सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाडित ), निवासी प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।


Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
80405062025142120300x250webbanner-bastar02.png
RO. NO 13220/ 68
62005062025142047300x250webbanner-bastar03.png
RO. NO 13220/ 68
26205062025141922300x250webbanner-bastar01(1).png
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter