• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
दुर्ग - भिलाई और भी
दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई: महमरा में जुआ खेलते 18 आरोपी गिरफ्तार, 10.82 लाख रुपये नकद बरामद
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 16 जून 2025,  11:47 AM IST
  • 417
दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई: महमरा में जुआ खेलते 18 आरोपी गिरफ्तार, 10.82 लाख रुपये नकद बरामद

दुर्ग, दुर्ग जिले के चौकी अंजोरा अंतर्गत पुलगांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम महमरा स्थित पृथ्वी पैलेस की बाउंड्री के पीछे से 18 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 10.82 लाख रुपये नगद, 52 पत्ती ताश और 20 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।

पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम महमरा में कुछ लोग 52 पत्तों के ताश से हार-जीत का दांव लगाकर "काट पत्ती" नामक जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर चौकी अंजोरा पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर दबिश दी और घेराबंदी कर सभी 18 आरोपियों को पकड़ लिया। मौके से बड़ी रकम के साथ मोबाइल और ताश की गड्डी भी जब्त की गई।

गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2), 5 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

इस कार्रवाई में उप निरीक्षक खगेंद्र पठारे (चौकी प्रभारी अंजोरा), प्रधान आरक्षक आशीष राजपूत, राकेश सिंह, आरक्षक सुमन मंडावी, कमल नारायण ठाकुर एवं हिरेन्द्र निषाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं:

दिनेश जोशी (29) – नंदनी रोड, भिलाई

हर्षित जैन (26) – महावीर नगर, दुर्ग

साहिल हरनखेडे (25) – राजीव नगर, दुर्ग

गोपी सोनकर (28) – शिवपारा, दुर्ग

संदीप सिंह (29) – ऋषभ ग्रीन सिटी, पुलगांव

भवीन जैन (33) – ब्राम्हणपारा, दुर्ग

पप्पू साहू (38) – राजीव नगर, दुर्ग

नीलम कुमार (26) – सदर बाजार, दुर्ग

चंदन सोनवानी (29) – मठपारा, दुर्ग

टेकेश्वर देवांगन (27) – उरला, मोहननगर

नरेश जैन (40) – ऋषभ ग्रीन सिटी, पुलगांव

हर्ष देवांगन (28) – नया पारा रोड, दुर्ग

भुनेश्वर चंद्राकर (31) – कर्मचारी नगर, मोहननगर

हेमलाल ढीमर (26) – रुआबांधा, भिलाईनगर

खुशाल सरवैया (31) – तकियापारा, दुर्ग

मनय जैन (31) – गांधी चौक, दुर्ग

विनोद गोवानी (40) – सिंधी कॉलोनी, दुर्ग

भूपेन्द्र गुप्ता (30) – शंकर नगर, दुर्ग

RO. NO 13220/ 70

RO. NO 13220/ 70

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter