• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
छत्तीसगढ और भी
महापौर अलका बाघमार ने आयुक्त के साथ किया शिवनाथ नदी इंटकवेल का निरीक्षण, बरसात के दिनों में झिल्ली पन्नी फंसने से रोकने सायफन में जाली लगाने के दिए निर्देश
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 16 जून 2025,  07:56 PM IST
  • 98
महापौर अलका बाघमार ने आयुक्त के साथ किया शिवनाथ नदी इंटकवेल का निरीक्षण, बरसात के दिनों में झिल्ली पन्नी फंसने से रोकने सायफन में जाली लगाने के दिए निर्देश

दुर्ग//नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत रविवार रात्रि को हुए भारी बारिश के चलते पुलगांव नाला में जमा झिल्ली पन्नी व जलकुंभी बहकर शिवनाथ नदी के 24एमएलडी इंटकवेल सम्प में फंस जाने के कारण सोमवार को विभिन्न वार्डो में पेयजल सप्लाई बाधित हुई जिसकी जानकारी मिलने पर आज सुबह महापौर अलका बाघमार अधिकारियो के साथ पुलगांव नाला व इंटकवेल का निरीक्षण कर पेयजल व्यवस्था सामान्य बनाए रखने आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए इस दौरान निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल जलगृह प्रभारी श्रीमती लीना दिनेश देवांगन एमआईसी सदस्य ज्ञानेश्वर ताम्रकार,नीलेश अग्रवाल,श्रीमती शशि साहू,लीलाधर पाल पार्षद संजय अग्रवाल के अलावा कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम, सहायक उपभियंता गिरीश दीवान,उप अभियंता मोहित मरकाम,जल निरीक्षक नारायण ठाकुर सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

ईस दौरान महापौर व आयुक्त ने इंटकवेल में बार बार कचरा कचरा फंसने से रोकने सायफन में जाली लगाने व बारिश के दिनों में इस प्रकार की समस्या आने से रोकने नियमित झिल्ली पन्नी साफ करने इंटकवेल में कर्मचारी रखने कहा ताकि प्लांट तक पानी सप्लाई बाधित न हो।

उल्लेखनीय कि केलाबाड़ी कसारीडीह बोरसी पोटिया सहित शहर के विभिन्न वार्डो से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी विभिन्न नाली व नालों के जरिए पुलगांव नाला में आकर मिलता है जो सामान्य दिनों में प्रवाह नही होने के कारण इसमें बहकर आए झिल्ली पन्नी प्लास्टिक जैसे कचरा जलकुंभी के बीच जम जाता है जो बारिश के दिनों में नाला में पानी चढ़ने के कारण सीधे शिवनाथ नदी इंटकवेल के सायफन में फंस जाता है और इसका सीधा असर फिल्टर प्लांट पर पड़ता हैं जहां मोटर बंद होने से पानी सप्लाई ठप्प होने के कारण शुद्धिकरण के पश्चात भरा जाने वाले टंकियो में पानी भर नही पाता इसको ध्यान में रखते हुए महापौर अलका बाघमार द्वारा जल गृह प्रभारी लीना दिनेश देवांगन की मौजदगी में विभागीय अधिकारियों को ईस तरह से समस्या रोकने वैकल्पिक व्यवस्था करने व आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए है।ताकि पानी सप्लाई कम बाधित हो।


Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
80405062025142120300x250webbanner-bastar02.png
RO. NO 13220/ 68
62005062025142047300x250webbanner-bastar03.png
RO. NO 13220/ 68
26205062025141922300x250webbanner-bastar01(1).png
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter