• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
दुर्ग - भिलाई और भी
पिछले 5 महीनों में कुल 518 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 17 जून 2025,  03:13 PM IST
  • 114
पिछले 5 महीनों में कुल 518 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई

 दुर्ग। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने "ऑपरेशन-सुरक्षा अभियान" के तहत जिले में शराब के नशे में वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है।

➡️ अभियान के तहत जिले के विभिन्न प्रमुख मार्गों पर प्रतिदिन सायं से देर रात तक ब्रीथएनलाइज़र मशीन से जांच की जा रही है।

➡️ पिछले 5 महीनों में कुल 518 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई, जिनके वाहनों को जब्त कर उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

➡️ माननीय न्यायालय ने प्रत्येक चालक पर ₹10,000 का अर्थदंड लगाते हुए कुल ₹5 लाख 18 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।

➡️ साथ ही, इन चालकों के लाइसेंस निलंबन की अनुशंसा परिवहन विभाग को भेजी गई है।

यातायात पुलिस दुर्ग सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण एवं यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से सड़क अभियंत्रण की खामियों को दूर करने, अतिक्रमण हटाने, जागरूकता कार्यक्रम चलाने और लापरवाह चालकों पर कार्रवाई जैसे चार प्रमुख बिंदुओं पर काम कर रही है।

विशेष रूप से रात्रि कालीन सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण — नशे में वाहन चालन — पर अंकुश लगाने के लिए जिले के ग्रे और ब्लैक स्पॉट पर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है।

यातायात पुलिस की यह लगातार और प्रभावी कार्यवाही आम नागरिकों को सुरक्षित यातायात वातावरण प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

 

RO. NO 13220/ 70

RO. NO 13220/ 70

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter