• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
अपराध और भी
ओडिशा की पॉपुलर सिंगर रुकसाना बानो की संदिग्ध मौत
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 20 सितम्बर 2024,  12:10 AM IST
ओडिशा की पॉपुलर सिंगर रुकसाना बानो की संदिग्ध मौत

ओडिशा की मशहूर सिंगर रुकसाना बानो की बुधवार रात अचानक मौत हो गई। रुकसाना ने भुवनेश्वर के AIIMS अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अस्पताल ने बताया कि 27 साल की रुकसाना Scrub Typhus नामक बीमारी से पीड़ित थीं। हालांकि, मौत के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है। रुकसाना की मौत का रहस्य गहराता जा रहा है। रुकसाना के परिवार ने जहर देने की आशंका जताई है, जिससे मामले में नया मोड़ आ गया है। परिवार का दावा, जहर देकर मारा गया रुकसाना बानो की मां और बहन ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि रुकसाना को एक दूसरे गायक ने जहर दिया था। हालांकि, रुकसान की मांग और बहन ने यह नहीं बताया कि वह सिंगर कौन है, जिसने रुकसाना को जहर दिया। परिवार के सदस्यों के मुताबिक, रुकसाना को पहले भी धमकियां मिल रही थीं। परिवार का कहना है कि 15 दिन पहले शूटिंग के दौरान जूस पीने के बाद रुकसाना बीमार पड़ गई थीं। इसके बाद से ही उनकी तबियत लगातार बिगड़ती जा रही थी। कई अस्पतालों में चला सिंगर का इलाज रुकसाना की बहन रूबी बानो के अनुसार, रुकसाना को सबसे पहले 27 अगस्त को भवानपटना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां इलाज के बाद उन्हें बालांगीर के भीमा भोई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जब हालत और बिगड़ी, तो उन्हें बड़गड़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। आखिरकार रुकसाना को भुवनेश्वर के AIIMS लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।


Add Comment


Add Comment






Get Newspresso, our morning newsletter