• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
देश विदेश और भी
भारत में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा: नए वैरिएंट से अब तक 109 मौतें, केरल-महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 17 जून 2025,  09:28 PM IST
  • 520
भारत में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा: नए वैरिएंट से अब तक 109 मौतें, केरल-महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित

नई दिल्ली/इंदौर | देश में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के नए वैरिएंट के चलते अब तक 109 लोगों की मौत हो चुकी है।

सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य केरल है, जहां 35 मौतें दर्ज की गई हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 29 मौतें सामने आई हैं। कोरोना की इस लहर ने मध्य भारत को भी नहीं छोड़ा है। मध्य प्रदेश के इंदौर में सोमवार, 16 जून को कोविड से 2 लोगों की मौत दर्ज की गई है, जिससे स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में चिंता बढ़ गई है।

नए वैरिएंट की पहचान और सतर्कता बढ़ाई गई
विशेषज्ञों के अनुसार, इस बार का वैरिएंट पहले की तुलना में तेजी से फैलने वाला है, हालांकि अधिकांश मामलों में लक्षण हल्के हैं। फिर भी बुजुर्गों, बच्चों और पहले से बीमार लोगों के लिए यह वैरिएंट घातक साबित हो सकता है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिए सतर्कता के निर्देश
केंद्र सरकार और राज्य सरकारों को स्वास्थ्य मंत्रालय ने जांच, ट्रैकिंग और टीकाकरण पर फोकस बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और आकस्मिक स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारी भी बढ़ा दी गई है।

जनता से सावधानी बरतने की अपील
स्वास्थ्य विभाग ने जनता से अपील की है कि वे भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनें, हाथों की सफाई रखें और लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं। वहीं बुजुर्गों और गंभीर रोगियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

RO. NO 13220/ 70

RO. NO 13220/ 70

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





Get Newspresso, our morning newsletter