• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
दुर्ग - भिलाई और भी
अवैध रूप से सिलेण्डर में गैस भरने व काफी मात्रा में गैस सिलेण्डर रखने वाला एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 18 जून 2025,  05:23 PM IST
  • 233
अवैध रूप से सिलेण्डर में गैस भरने व काफी मात्रा में गैस सिलेण्डर रखने वाला एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्यवाही
-आरोपी के कब्जे से कुल 46 नग छोटा-बड़ा विभिन्न कंपनियो का भरी एवं खाली गैस सिलेण्डर, 10 नग उपभोक्ता गैस कार्ड अलग-अलग व्यक्ति के नाम का, 01 नग पीतल का नोजल कुल जुमला कीमती करीबन 1 लाख 20 हजार रु. जप्त
-आरोपी के विरूद्ध धारा 287 बीएनएस एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 धारा 3, 7 के तहत् की जा रही है वैधानिक कार्यवाही
दुर्ग। 
मंगलवार को रात्रि करीबन 9 बजे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दुर्ग बस स्टैण्ड के सामने भोला बाबा गैस रिपेयरिंग की दुकान में काफी मात्रा में भरी हुई रसोई गैस का सिलेण्डर रखा है एवं छोटे सिलेण्डरो में नोजल लगाकर अवैध रूप से भरा जा रहा है । आसपास में अन्य दुकाने एवं भीड़-भाड़ रिहायशी ईलाका होने से बड़ी घटना के अंदेशा है। सूचना पर सिटी कोतवाली दुर्ग की पुलिस टीम मौके पर घटना स्थल पहुंचकर दुकान के अंदर चेक करने पर एक व्यक्ति द्वारा एक बड़े गैस सिलेण्डर से दूसरे छोटे गैस सिलेण्डर में नोजल लगाकर गैस भरते पाया गया तथा दुकान के अंदर काफी मात्रा में अलग अलग कंपनी का गैस सिलेण्डर भरा हुआ मिला जिसे मौके पर दुकान के संचालक प्रमोद शाह पिता वैधनाथ शाह उम्र 44 साल निवासी पद्मनाभपुर एलआईजी 640 थाना पद्मनाभपुर जिला दुर्ग द्वारा दुकान के अंदर गैस भरने एवं काफी मात्रा में गैस सिलेण्डर भरी हुई रखने का कोई वैध दस्तावेज, लायसेंस नहीं पेश करने पर आरोपी प्रमोद शाह के कब्जे में 10 नग इंण्डेन गैस सिलेण्डर भरी हुई 14.2 कि.ग्रा, 10 नग एच.पी गैस सिलेण्डर भरी हुई 14.2 कि.ग्रा, 03 नग एच.पी गैस सिलेण्डर खाली, 03 नग भरी हुई इण्डेन गैस सिलेण्डर 19 कि.ग्रा एवं 05 नग खाली सिलेण्डर, 01 नग भरी हुई भारत गैस सिलेण्डर 14.2 कि.ग्रा, 08 नग भरी हुई एवं 01 नग खाली सिलेण्डर इण्डेन गैस सिलेण्डर 5 कि.ग्रा, 03 नग खाली प्राइवेट सिलेण्डर 4 कि.ग्रा, 02 नग खाली प्राइवेट सिलेण्डर 2 कि.ग्रा. कुल 46 नग छोटा-बड़ा विभिन्न कंपनियो का भरी एवं खाली गैस सिलेण्डर, 10 नग उपभोक्ता गैस कार्ड अलग-अलग व्यकि के नाम का, 01 नग पीतल का नोजल, कुल जुमला कीमती करीबन 1,20,000 रू. को मुताबिक जप्ती पत्रक के गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का उक्त कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर थाना सिटी कोतवाली दुर्ग में अपराध क्रमांक 289/2025, थारा 287 बीएनएस एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3, 7 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।
उक्त कार्यवाही में उनि उदय शंकर झा, प्र.आर. अजय विश्वकर्मा, आरक्षक थॉमसन पीटर, गजेन्द्र यादव, हरीश राव, सतीश वानखेड़े  एवं म. आर. रेहाना बेगम का विशेष योगदान रहा।

Image after paragraph

नाम आरोपी - प्रमोद शाह पिता वैधनाथ शाह उम्र 44 साल निवासी पद्मनाभपुर एलआईजी 640 थाना पद्मनाभपुर जिला दुर्ग 
जप्ती सम्पत्ति - 10 नग इंण्डेन गैस सिलेण्डर भरी हुई 14.2 कि.ग्रा, 10 नग एच.पी गैस सिलेण्डर भरी हुई 14.2 कि.ग्रा, 03 नग एच.पी गैस सिलेण्डर खाली, 03 नग भरी हुई इण्डेन गैस सिलेण्डर 19 कि.ग्रा एवं 05 नग खाली सिलेण्डर, 01 नग भरी हुई भारत गैस सिलेण्डर 14.2 कि.ग्रा, 08 नग भरी हुई एवं 01 नग खाली सिलेण्डर इण्डेन गैस सिलेण्डर 5 कि.ग्रा, 03 नग खाली प्राइवेट सिलेण्डर 4 कि.ग्रा, 02 नग खाली प्राइवेट सिलेण्डर 2 कि.ग्रा. कुल 46 नग छोटा-बड़ा विभिन्न कंपनियो का भरी एवं खाली गैस सिलेण्डर, 10 नग उपभोक्ता गैस कार्ड अलग-अलग व्यकि के नाम का, 01 नग पीतल का नोजल, कुल जुमला कीमती करीबन 1लाख 20 हजार रू.।

RO. NO 13220/ 70

RO. NO 13220/ 70

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter