• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
दुर्ग - भिलाई और भी
शहर में होंगे अटल परिसर का निर्माण,पटेल चौक से लेकर इंदिरा मार्केट मार्ग का होगा सौंदर्यीकरण
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 18 जून 2025,  08:16 PM IST
  • 116
शहर में होंगे अटल परिसर का निर्माण,पटेल चौक से लेकर इंदिरा मार्केट मार्ग का होगा सौंदर्यीकरण

गया नगर में नई पानी टंकी बनाने सहित विभिन्न वार्डो में होगा पाईप लाईन का विस्तार एमआईसी की बैठक में हुआ कई महत्वपूर्ण निर्णय:

दुर्ग/ / नगर पालिक निगम दुर्ग में मेयर ईन काउंसिल की विशेष बैठक सेंट्रल लाइब्रेरी की सभाकक्ष में महापौर श्रीमती अलका बाघमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमे कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।जिसमे नगर पालिक निगम द्वारा अटल परिसर निर्माण कार्य को अगस्त माह के भीतर पूर्ण करवाने प्रस्तावित अटल चौक का नामकरण अटल परिसर के नाम से किया जाना है।भारत रत्न स्व.अटल बिहारी बाजपेयी की मूर्ति धातु की होगी,तथा पैडेस्टल निर्माण व मूर्ति निर्माण प्रथम चरण में अटल परिसर अंतर्गत चबूतरा,पैडेस्टल के साथ साथ बैकग्राउंड लाल किला ,अटल जी की मूर्ति 9 फिट 6 इंच अनुमानित वनज 1000 की.ग्रा सहित बेहतर विद्युतीकरण कार्यो को करवाए।निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत शहर तालाबो के आस पास पुलगांव गोकुल नगर गौठान के पास रिक्त भूमि पर बड़े पैमाने पर पौधरोपण कार्य किया जाएगा। बैठक में 10 एजेंडों पर चर्चा कर निर्णय किया गया।इस दौरान बारिश के पहले पुलगांव नाला सहित शहर क्षेत्र के सभी नालाओ में दो तरफ गैंग लगवाकर सफाई कराने,15वे वित्त आयोग के मिलियन प्लस सिटिस ग्रांट ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रस्ताव को पारित किया गया।

 

मेयर ईन काउंसिल की बैठक में जल गृह विभाग के अंतर्गत शहर के अनेक वार्डो में पानी की संकट को देखते हुए 15वे वित्त आयोग से जल आवर्धन योजना के तहत लगभग 7 करोड़ की राशि मांग करने हेतु प्रस्ताव की स्वीकृति प्रदान किया गया जिसमे रायपुर नाका स्थित 24 एमएलडी फिल्टर प्लांट व शिवनाथ नदी इंटकवेल में उच्च क्षमता के नए मोटर पंप खरीदी,गया नगर सहित आस पास के वार्ड में जलसंकट दूर करने 15 लाख किलो लीटर उच्च क्षमता वाली नई पानी टंकी निर्माण,छूटे हुए वार्डो में पाईप लाईन विस्तारीकरण कार्य के अलावा जल विभाग के मांग अनुसार 15वे वित्त आयोग के मिलियन सिटिस ग्रांट लोककर्म विभाग की मांग अनुसार डामरीकरण तथा ब्लाक पेविंग के कार्य का प्रस्ताव को मिली स्वीकृति।

मेघ गंगा ग्रुप के फाउंडर श्री मनीष पारख द्वारा शहर के रोड कासिंग (चौक चौराहा) को विकसित करने एवं सौंदर्याकरण करने हेतु सहमति प्रदान की है। जिसके निर्माण की लागत उनके द्वारा स्वंय वहन की जावेगी। इस हेतु उनके द्वारा पटेल चौक एवं इंदिरा मार्केट लेन के सौंदर्गीकरण एवं संधारण हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया है। 

उपरोक्त दोनों स्थानों के सौंदर्याकरण एवं संधारण हेतु मेघ गंगा ग्रुप को दिये जाने की स्वीकृति मिली। नगर पालिक निगम, दुर्ग सीमा क्षेत्र बस स्टैण्ड मुख्य भवन भूलल में एटीएम मशीन लगाने स्वीकृत किया गया। जिसे वर्तमान में निगम परिसर के भीतर कम्पनी के द्वारा सुरक्षा के कारणों से एटीएम स्थापित करने असमर्थता जाहिर करते हुए नया स्थान सिकोला भाठा नगर निगम काम्पलेक्स सीढ़ी के नीचे रिक्त स्थान पर स्थापित के लिए पारित किया गया।इस अवसर पर आयुक्त सुमित अग्रवाल,सभापति श्याम शर्मा,नरेंद्र बंजारे,देवनारायण चन्द्राकर,लीना दिनेश देवांगन,शेखऱ चन्द्राकर,काशीराम कोसरे, ज्ञानेश्वर ताम्रकर,नीलेश अग्रवाल,मनीष साहू,शिव नायक,लीलाघर पाल,शशि साहू सहित उपायुक्त मोहेंद्र साहू, कार्यालन अभियंता वीपी मिश्रा,आरके जैन सहित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहें।

RO. NO 13220/ 70

RO. NO 13220/ 70

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter