• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
दुर्ग - भिलाई और भी
बैंकों में लंबित शासकीय योजना आवेदनों का शीघ्र निराकरण करें: कलेक्टर सिंह
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 19 जून 2025,  08:11 PM IST
  • 109
बैंकों में लंबित शासकीय योजना आवेदनों का शीघ्र निराकरण करें: कलेक्टर सिंह

डीएलसीसी की बैठक में जिले के बैंकर्स को दिए निर्देश

दुर्ग/ कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अग्रणी बैंक कार्यालय दुर्ग द्वारा “जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति“ की बैठक बुधवार को संपन्न हुआ। बैठक के प्रारंभ में बैंको की साख जमा अनुपात (सीडी रेसियो) पर चर्चा हुई। जिन बैंकों का साख जमा अनुपात कम हैं, उन बैंकों को अगले तिमाही बैठक तक सुधार करने को कहा गया। 

कलेक्टर श्री सिंह ने दुर्ग जिले की सभी बैंकों में चल रहे सेवा योजनाओं की योजनावार समीक्षा की एवं बैंकों में लंबित आवेदनों को समयावधि में निराकृत कर लक्ष्य प्राप्त करने निर्देशित किया। जिला व्यापार उद्योग केन्द्र से प्राप्त बैंकों में लंबित आवेदनों की स्वीकृति करने एवं अस्वीकृति की जानकारी स्पष्ट रूप से उचित कारण दर्शाते हुए कार्यवाही करने के निर्देश सभी बैंकों को दिए। किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के अंतर्गत मत्स्यपालन एवं पशुपालन की समीक्षा करते हुए विभागों से बैंकों में लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। कलेक्टर ने संबंधित विभागों से इन लंबित प्रकरणों की जानकारी लेकर बैंकों के साथ समन्वय स्थापित कर समाधान करने के निर्देश दिए। जनसुरक्षा योजना (पीएमजेजेबीवाय एवं पीएमएसबीवाय) के अंतर्गत बैंकों में लंबित प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, सुरक्षा बीमा योजना के दाता प्रकरणों पर कार्रवाई कर हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। 

   बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बजरंग दुबे, भारतीय रिजर्व बैंक श्री नवीन तिवारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री प्रकाश राव, आरसेटी निदेशक दीपक कुमार पटेल श्रीमती अंशु गोयल जिला विकास अधिकारी नाबार्ड सहित मत्स्य पालन विभाग, कृषि विभाग, एनआरएलएम, जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति, जिला व्यापार उद्योग केंद्र के अधिकारी एवं सभी बैंकों के जिला समन्वयक व एफएलसी, सीएफएल काउंसलर उपस्थित थे।

RO. NO 13220/ 70

RO. NO 13220/ 70

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter