• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
छत्तीसगढ और भी
राशन दुकानदार 24 जून से जाएंगे प्रदेशव्यापी हड़ताल पर
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 23 जून 2025,  06:23 PM IST
  • 201
राशन दुकानदार 24 जून से जाएंगे प्रदेशव्यापी हड़ताल पर

-कमीशन एवं क्षति की राशि बढ़ाने की मांग शासन से
-ई पाश मशीन के खराब होने से दुकानदारों एवं उपभोक्ताओं में मारपीट
-13 हजार राशन दुकानें 81 लाख उपभोक्ता
रायपुर। 
शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ ने 24 जून से प्रदेशव्यापी हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। संघ ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि व्यवस्था नहीं सुधरी को अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
शासकीय दुकानदार संघ के महासचिव विजय कुमार घृतलहरे ने बताया कि छग राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली योजनाओं को लागू किया गया है जिसमें मध्याह्न भोजन रिफाईनरी अमृत नमक शक्कर गुड चना, मिट्टी तेल तथा चावल का वितरण दुकानदारों के माध्यम से किया जाता है। उन्होंने बताया कि हम 20 वर्ष से बहुत कम कमीशन में चावल वितरण कर रहे हैं। चावल में 20 क्विंटल तथा अन्य में भी कमीशन कम दिया जाता है। शक्कर में पांच रुपये प्रति क्विंटल दिया जाता है सरकार द्वारा कमीशन का निर्धारण नहीं किया गया है इसे बढ़ाया जाए। राशन कल्याण संघ ने खाद्य मंत्री को भी एक ज्ञापन दिया है।
-ई पाशमशीन में गड़बड़ी उपभोक्ताओं एवं दुकानदारों में मारपीट..
महासचिव विजय कुमार ने बताया कि राज्य में इस समय गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले को यूनिट के आधार पर 105 किलो 106 किलो 150 किलो चावल दिया जा रहा है लेकिन ई पाश मशीन की गड़बड़ी के कारण उपभोक्ता एंव दुकानदारों में मारपीट हो रही है जिसके कारण दुकानदार असुरक्षित है। पूरे प्रदेश में 13 हजार 9 सौ राशन दुकान है तथा 81 लाख राशन उपभोक्ता है। राशन दुकान भंडार में क्षति होती है महासचिव के अनुसार दुकानदारों को भी एक प्रतिशत हैंडलिंग क्षति दी जाए। संघ  ने चेतावनी दी है कि दुकानदार 24 से प्रदेशव्यापी हड़ताल पर जाएंगे। तथा दुकान बंद रखेंगे।
महासचिव के अनुसार यदि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जा सकते है अध्यक्ष देवेश भाई तापडिय़ा ने बताया कि राष्ट्रीय फेडरेशन ने पूरे हड़ताल को संज्ञान में लिया है तथा दुकानदारों ने सहयोग की अपील की है। ज्ञात रहे इन दिनों राशन दुकान में तीन माह का चावल इस साल दिया जा रहा है जिसके कारण दुकानों में भारी भीड़ लगी है। ई पाश मशीन की ग्रेडिंग नहीं होने से उपभोक्ताओं एवं दुकानदारों परेशानी हो रही है। इस हड़ताल से उपभोक्ताओं को परेशानी बढऩे की संभावना है


Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
80405062025142120300x250webbanner-bastar02.png
RO. NO 13220/ 68
62005062025142047300x250webbanner-bastar03.png
RO. NO 13220/ 68
26205062025141922300x250webbanner-bastar01(1).png
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter