• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
छत्तीसगढ और भी
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बच्चों से मिले अमित शाह, बोले -अब हाथों में किताबें हैं, बंदूकें नहीं
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 23 जून 2025,  06:30 PM IST
  • 142
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बच्चों से मिले अमित शाह, बोले -अब हाथों में किताबें हैं, बंदूकें नहीं

रायपुर । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इन दिनों छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। सोमवार को उन्होंने रायपुर में नक्सल प्रभावित इलाकों से आए बच्चों और युवाओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन मासूम बच्चों के हाथों में कभी नक्सलियों ने बंदूकें थमा दी थीं, आज उनके हाथों में किताबें देकर उनका भविष्य संवारा जा रहा है।
श्री शाह ने सोशल मीडिया मंच 'एक्सÓ पर पोस्ट करते हुए लिखा, छत्तीसगढ़ सरकार की 'लियोर ओयनाÓ योजना के अंतर्गत बीजापुर जिले के उसूर और गंगालूर ब्लॉक से आए युवाओं से रायपुर में मिलकर बेहद खुशी हुई। यह योजना बच्चों को मुख्यधारा से जोडऩे और आत्मविश्वास बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल इन बच्चों को बेहतर भविष्य की ओर ले जा रही है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में भी बड़ी भूमिका निभा रही है। गौरतलब है कि केंद्रीय गृहमंत्री के छत्तीसगढ़ प्रवास का यह दूसरा दिन है। उन्हें सोमवार को नारायणपुर जिले का दौरा करना था, लेकिन सुरक्षा कारणों से यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। अब वे राजधानी रायपुर में ही सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारियों और कमांडर्स के साथ बैठक करेंगे।


Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
80405062025142120300x250webbanner-bastar02.png
RO. NO 13220/ 68
62005062025142047300x250webbanner-bastar03.png
RO. NO 13220/ 68
26205062025141922300x250webbanner-bastar01(1).png
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter