तेज रफ्तार से हादसे का डर, आयुर्वेदिक अस्पताल के पास स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग
-निजी भूमि से अवैध कब्जा हटाने जनदर्शन में लगाई गुहार
-जनदर्शन में आज 138 आवेदन प्राप्त हुए
दुर्ग। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार आज डिप्टी कलेक्टर हितेश पिस्दा व उत्तम ध्रुव ने साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचे जनसामान्य लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने जनदर्शन में पहुंचे सभी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समुचित समाधान एवं निराकरण करने संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही कर आवश्यक पहल करने को कहा। जनदर्शन में अवैध कब्जा, आवासीय पट्टा, प्रधानमंत्री आवास, भूमि सीमांकन कराने, आर्थिक सहायता राशि दिलाने सहित विभिन्न मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आज 138 आवेदन प्राप्त हुए।
भिलाई के सेक्टर-5 स्थित बीएसपी यूनिट-24 में निवासरत कॉलोनीवासियों ने प्रशासन से बारिश के मौसम में बेदखली की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की। रहवासियों का कहना है कि वे कई वर्षों से अस्थायी/स्थायी रूप से इन आवासों में रह रहे हैं। बीएसपी द्वारा इन मकानों को “डैमेज आवास“ की श्रेणी में डालकर बेदखली की कार्यवाही की जा रही है, जिससे दर्जनों परिवार खुले आसमान के नीचे आने को मजबूर हो रहे हैं। बारिश के मौसम में इस तरह की कार्रवाई से बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। प्रभावितों ने वर्षा ऋतु समाप्त होने तक बेदखली की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की है। इस विषय पर डिप्टी कलेक्टर ने संबंधित विभाग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
एक अन्य मामले में भिलाई निवासी ने निजी भूमि पर बने वैध सार्वजनिक रास्ते से अवैध कब्जा हटाने की गुहार लगाई। आवेदक ने बताया कि रास्ते पर कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है, जिससे उनकी ज़मीन तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। इस संबंध में तहसीलदार द्वारा कब्जा हटाने आदेश पारित किया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। इससे आवेदक को मानसिक तनाव और दैनिक असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। डिप्टी कलेक्टर ने इस मामले में नगर निगम भिलाई को तत्काल निरीक्षण कर उचित कार्यवाही करने को कहा है।
ग्राम मोरिद के वार्ड क्रमांक 39 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 के पास बने घुरवा को हटाने की मांग स्थानीय पार्षद ने की है। पार्षद ने बताया कि उक्त स्थान पर भैंस खटाल का गोबर फेंका जाता है, जिससे बारिश के मौसम में सड़न, बदबू और मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। इस केंद्र में छोटे बच्चों को पोषण आहार वितरित किया जाता है, ऐसे में यह स्थिति उनके स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन सकती है। इस पर डिप्टी कलेक्टर ने नगर निगम भिलाई-चरोदा को आवश्यक सफाई एवं आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
वार्ड 15 सिकोला बस्ती, दुर्ग के निवासियों ने दुर्ग-धमधा मार्ग पर स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल और पुलिस नाका चौक के पास गति अवरोधक (स्पीड ब्रेकर) लगाने की मांग की है। नागरिकों ने बताया कि इस सड़क पर तेज रफ्तार में वाहनों का आवागमन होता है जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। विशेषकर सिकोला बस्ती के प्रवेश द्वार और पास ही स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के आसपास राहगीरों और मरीजों को भारी परेशानी होती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस स्थान पर अक्सर दुर्घटनाएं होते-होते टलती हैं, अतः तुरंत गति अवरोधक लगाया जाना जरूरी है। इस पर डिप्टी कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग को स्थल निरीक्षण कर शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
ज्वाला प्रसाद अग्रवाल, कार्यालय शाप न. 2 संतोषी मंदिर परिसर,गया नगर दुर्ग , छत्तीसगढ़, पिनकोड - 491001
+91 99935 90905
amulybharat.in@gmail.com
बैंक का नाम : IDBI BANK
खाता नं. : 525104000006026
IFS CODE: IBKL0000525
Address : Dani building, Polsaipara, station road, Durg, C.G. - 49001
Copyright © Amuly Bharat News ©2023-24. All rights reserved | Designed by Global Infotech
Add Comment