• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
छत्तीसगढ और भी
उमरगांव में नवीन सहकारी समिति की मांग को लेकर ग्रामीण पहुंचे राजधानी, उपमुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों को सौंपा ज्ञापन
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 27 जून 2025,  11:00 PM IST
  • 80
उमरगांव में नवीन सहकारी समिति की मांग को लेकर ग्रामीण पहुंचे राजधानी, उपमुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों को सौंपा ज्ञापन

नगरी/रायपुर (छत्तीसगढ़)  ज्वाला एक्सप्रेस न्यूज, नगरी/रायपुर


धमतरी जिले के ऐतिहासिक ग्राम उमरगांव के ग्रामीणों ने नवीन सहकारी समिति (सोसायटी) की स्थापना की वर्षों पुरानी मांग को लेकर एक बार फिर राजधानी रायपुर का रुख किया है। ग्राम के उपसरपंच फलेंद्र साहूदेवेन्द्र सेननारायण पुजारी और विष्णु शेष ने राजधानी पहुंचकर उपमुख्यमंत्री अरुण सावसहकारिता मंत्री केदार कश्यपकृषि मंत्री रामविचार नेताम और सहकारिता विभाग के पंजीयक कुलदीप शर्मा से मुलाकात की।

ग्रामीणों ने इन वरिष्ठ अधिकारियों और मंत्रियों को लंबित मांग पत्र पुनः सौंपा, जिसमें उमरगांव क्षेत्र में नई सहकारी समिति खोलने की आवश्यकता को प्रमुखता से उठाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि उमरगांव स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की धरती होने के बावजूद विकास और सुविधाओं के मामले में उपेक्षित है।

ग्रामीण प्रतिनिधियों ने यह भी बताया कि क्षेत्र के किसानों को खाद-बीज, ऋण और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए दूरस्थ सोसायटियों पर निर्भर रहना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

सरकार से उम्मीद की जा रही है कि उमरगांव की इस जनहितकारी मांग पर शीघ्र निर्णय लेकर ग्रामीणों को राहत दी जाएगी।


Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
80405062025142120300x250webbanner-bastar02.png
RO. NO 13220/ 68
62005062025142047300x250webbanner-bastar03.png
RO. NO 13220/ 68
26205062025141922300x250webbanner-bastar01(1).png
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter