• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
दुर्ग - भिलाई और भी
अज्ञात आरोपियों ने घर में लगाई आग, ताला लगाकर भागे
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 28 जून 2025,  02:47 PM IST
  • 232
अज्ञात आरोपियों ने घर में लगाई आग, ताला लगाकर भागे

दुर्ग।  जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदिनी टाउनशिप में देर रात एक खौफनाक घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। अज्ञात आरोपियों ने रामेश्वर कुमार विश्वकर्मा के घर को निशाना बनाते हुए बाहर से दरवाजे में ताला लगाकर आग लगा दी। इस भयावह घटना में घर में खड़ी एक स्विफ्ट कार और एक स्कूटी पूरी तरह जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि पड़ोसियों की त्वरित मदद से आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया और घर में मौजूद चार लोग बाल-बाल बच गए।

रामेश्वर कुमार विश्वकर्मा ने नंदिनी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। उनकी शिकायत के अनुसार, देर रात उन्हें घर में आग लगने की जानकारी मिली। जब उन्होंने दरवाजा खोलने की कोशिश की, तो पाया कि बाहर से अज्ञात लोगों ने ताला लगा दिया था। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए रामेश्वर ने तुरंत अपने परिचितों और पड़ोसियों को फोन पर सूचना दी। पड़ोसियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दरवाजे का ताला तोड़ा और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मोहल्ले के लोग आग बुझाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।

घटना की गंभीरता को देखते हुए नंदिनी थाना पुलिस ने तत्काल धारा 326 (IPC) के तहत मामला दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) पद्मश्री तंवर ने बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में लगे कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है और संदिग्धों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

RO. NO 13220/ 70

RO. NO 13220/ 70

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter