दुर्ग। गत माह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तुत 122वां 'मन की बात' कार्यक्रम बेहद प्रेरणादायक और उत्साहवर्धक रहा। इस कार्यक्रम ने देशभर के नागरिकों में सकारात्मक ऊर्जा और राष्ट्रप्रेम का संचार किया। प्रधानमंत्री जी के द्वारा हर बार कई ऐसे मुद्दों पर चर्चा की जाती है जो अनोखे होने के साथ ही समाज के उत्थान हेतु अनुपम उदाहरण से जुड़े होते हैं जिससे गत वर्षों में देश के कोने कोने से अनेक प्रतिभाओं को परिचय भी मिला और जनता में प्रेरणा का संचार भी हुआ।
इसी तारतम्य में दुर्ग जिला भाजपा के मन की बात कार्यक्रम जिला संयोजक संतोष सोनी व सह संयोजक रज़ा खोखर ने बताया कि 29 जून रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम के 123 वें एपिसोड के श्रवण हेतु जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक के मार्गदर्शन में समस्त 17 मण्डल के समस्त 807 बूथ में व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है।
जिसके तहत दुर्ग शहर विधानसभा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पाण्डेय, जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक, विधायक गजेन्द्र यादव, महापौर अलका बाघमार व सभापति श्याम शर्मा सहित समस्त प्रमुख भाजपा नेताओं का अलग अलग 200 से अधिक मतदान केंद्रों मे प्रवास रहेगा। दुर्ग विधानसभा प्रभारी राहुल पंडित व सह प्रभारी आसिफ अली सैय्यद एवं मण्डल अध्यक्षगण कार्यक्रम समन्वयक रहेंगे।
इसी तरह दुर्ग ग्रामीण विधानसभा मे विधायक ललित चंद्राकर, पूर्व केबिनेट मंत्री रामशीला साहू व जागेश्वर साहू, सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन सहित अन्य प्रमुख नेताओं का प्रवास रहेगा एवं डॉ अनिल साहू व मुकेश बेलचंदन एवं मण्डल अध्यक्षगण कार्यक्रम समन्वयक रहेंगे।
पाटन विधानसभा में सांसद विजय बघेल, निर्वतमान जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा सहित प्रमुख भाजपा नेता प्रवास पर रहेंगे जिसके कार्यक्रम समन्वयक हर्षा लोकमणि चंद्राकर व रवि सिन्हा एवं मण्डल अध्यक्षगण बनाये गये हैं।
साजा विधानसभा के धमधा व बोरी लिटिया मण्डल में लोकेन्द्र भट्ट व अरविन्द पटेल के समन्वय में विधायक ईश्वर साहू एवं पूर्व विधायक लाभचंद बाफना, जिला पंचायत उपाध्यक्ष पवन शर्मा सहित समस्त प्रमुख भाजपा नेता प्रवास पर रहेंगे।
ज्वाला प्रसाद अग्रवाल, कार्यालय शाप न. 2 संतोषी मंदिर परिसर,गया नगर दुर्ग , छत्तीसगढ़, पिनकोड - 491001
+91 99935 90905
amulybharat.in@gmail.com
बैंक का नाम : IDBI BANK
खाता नं. : 525104000006026
IFS CODE: IBKL0000525
Address : Dani building, Polsaipara, station road, Durg, C.G. - 49001
Copyright © Amuly Bharat News ©2023-24. All rights reserved | Designed by Global Infotech
Add Comment