• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
देश विदेश और भी
शौचालय में बैठकर शख्स हाई कोर्ट की वर्चुअल सुनवाई में हुआ शामिल
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 28 जून 2025,  05:39 PM IST
  • 192
शौचालय में बैठकर शख्स हाई कोर्ट की वर्चुअल सुनवाई में हुआ शामिल

नई दिल्ली। गुजरात हाई कोर्ट की एक वर्चुअल सुनवाई के दौरान जज उस समय हैरान रह गया जब एक शख्स ने शौचालय में बैठकर कार्यवाही में हिस्सा लिया। सुनवाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है।
वीडियो की शुरुआत में व्यक्ति, जो ‘समद बैटरी’ नाम से लॉगइन था, ब्लूटूथ ईयरफोन पहने हुए नजर आता है। कुछ ही देर में वह अपना फोन दूर रखता है, जिससे यह साफ हो जाता है कि वह शौचालय में बैठा है क्योंकि फ्लश साफ-साफ नजर आ रहा है। वीडियो में उसे फ्लश करते हुए और फिर बाथरूम से बाहर निकलते हुए भी देखा जा सकता है। बाद में वह कैमरे से कुछ समय के लिए ओझल हो जाता है और फिर एक कमरे में दिखाई देता है। अदालत के रिकॉर्ड के अनुसार, यह व्यक्ति एक आपराधिक मामले में शिकायतकर्ता था और इस सुनवाई में एफआईआर रद्द करने की याचिका पर पक्ष रख रहा था। दोनों पक्षों में आपसी समझौता होने के बाद अदालत ने एफआईआर रद्द कर दी।
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब वर्चुअल सुनवाई के दौरान एक तरह का मामला सामने आया हो। इसी साल अप्रैल में गुजरात हाईकोर्ट ने एक याचिकाकर्ता पर 50000 रुपए का जुर्माना लगाया था, जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सिगरेट पीते हुए कैद हो गया था। मार्च में दिल्ली की एक अदालत ने भी ऐसे ही एक मामले में वीडियो कॉल पर सिगरेट पी रहे व्यक्ति को समन जारी किया था।

RO. NO 13220/ 70

RO. NO 13220/ 70

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter