• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
देश विदेश और भी
अहमदाबाद विमान हादसे के 8 दिन बाद ऑफिस में डांस पार्टी, Air India ने 4 कर्मचारियों को निकाला
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 28 जून 2025,  12:20 PM IST
  • 322
अहमदाबाद विमान हादसे के 8 दिन बाद ऑफिस में डांस पार्टी, Air India ने 4 कर्मचारियों को निकाला

नई दिल्ली। अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे के महज 8 दिन बाद डांस पार्टी करते कर्मचारियों का वीडियो वायरल होने पर एयर इंडिया ने कड़ा एक्शन लिया है। एयर इंडिया की ग्राउंड हैंडलिंग इकाई AISATS (Air India SATS) के चार कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है

वीडियो में एअर इंडिया के ग्राउंड हैंडलिंग वेंचर AISATS कर्मचारी डांस करते दिख रहे हैं, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल है। - Dainik Bhaskar

वीडियो में एअर इंडिया के ग्राउंड हैंडलिंग वेंचर AISATS कर्मचारी डांस करते दिख रहे हैं, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कर्मचारी ऑफिस में मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इस पर एयर इंडिया ने शुक्रवार (28 जून) को बयान जारी कर कहा –
“AI-171 फ्लाइट हादसे में प्रभावित परिवारों के साथ हम पूरी संवेदना के साथ खड़े हैं। वायरल वीडियो में जो आचरण सामने आया है, वह हमारी कंपनी की आचार संहिता के खिलाफ है। संबंधित कर्मचारियों पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।”

हालांकि कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वीडियो कहां का है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वीडियो गुरुग्राम स्थित AISATS ऑफिस का बताया जा रहा है, जिसे 20 जून को रिकॉर्ड किया गया।

एयर इंडिया के इस कदम को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कई लोगों ने इसे संवेदनशील निर्णय बताया, तो कुछ ने पार्टी को हादसे से जोड़ना अनुचित बताया है।

RO. NO 13220/ 70

RO. NO 13220/ 70

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter