• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
मध्य प्रदेश और भी
भोपाल में इटावा घटना पर मनुस्मृति जलाकर विरोध करेगी DPSS:NSA लगाने की मांग
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 28 जून 2025,  06:22 PM IST
  • 205
भोपाल में इटावा घटना पर मनुस्मृति जलाकर विरोध करेगी DPSS:NSA लगाने की मांग

भोपाल में शनिवार को दलित पिछड़ा समाज संगठन (DPSS) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दामोदर सिंह यादव ने ऐलान किया कि अगर इटावा की जातीय हिंसा की घटना पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो 3 जुलाई को देशभर में मनुस्मृति की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

इटावा की घटना से उपजा आक्रोश

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में 22 जून को कथावाचक के यादव समुदाय से होने के कारण उसके साथ मारपीट, सिर मुंडवाने और अपमानजनक व्यवहार की घटना सामने आई थी। इस घटना को लेकर DPSS ने सख्त विरोध जताया है और इसे जातीय हिंसा की निंदनीय मिसाल बताया है।

मनुस्मृति के प्रकाशन पर रोक लगाने की मांग

दामोदर यादव ने कहा कि मनुस्मृति के आधार पर आज भी जातीय भेदभाव और हिंसा को बढ़ावा मिल रहा है। ऐसी स्थिति में इसका प्रकाशन तत्काल बंद किया जाना चाहिए।

DPSS के पदाधिकारियों ने इटावा की जातीय हिंसा की घटना पर सख्त कार्रवाई नहीं होने पर 3 जुलाई को देशभर में मनुस्मृति की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

DPSS के पदाधिकारियों ने इटावा की जातीय हिंसा की घटना पर सख्त कार्रवाई नहीं होने पर 3 जुलाई को देशभर में मनुस्मृति की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

कांग्रेस पर विचारधारा से समझौते का आरोप

यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी लगातार बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की विचारधारा को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में RSS मानसिकता वाले लोग सक्रिय हो गए हैं और पार्टी नेतृत्व ऐसे लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा।

उन्होंने यह भी दावा किया कि कांग्रेस के पांच नेताओं ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर बाबा साहब से “संविधान निर्माता” का दर्जा हटाने की मांग की थी, लेकिन पार्टी ने उन नेताओं को बाहर नहीं निकाला।

आरक्षण और जातिगत जनगणना पर कांग्रेस की भूमिका पर सवाल

दामोदर यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि "राहुल गांधी आरक्षण की बात तो करते हैं, लेकिन 2011 की जातिगत जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक करने की बात नहीं उठाते। अगर सच में दलित-पिछड़ों की चिंता है तो मोदी सरकार से उन आंकड़ों को उजागर करने की मांग करें।"

फूल सिंह बरैया के भाषण का हवाला

दामोदर यादव ने कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के हालिया भाषण का उल्लेख करते हुए कहा कि "बरैया स्वयं मंच से कह चुके हैं कि कांग्रेस में कुछ नेता बाबा साहब के विचारों के खिलाफ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी में आरएसएस की सोच रखने वालों का बोलबाला है।"

PCC चीफ पर कार्रवाई की चेतावनी

दामोदर यादव ने कहा कि अगर कांग्रेस ने ऐसे नेताओं पर सख्त कार्रवाई नहीं की तो संगठन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (PCC चीफ) के खिलाफ भी मोर्चा खोलेगा। उन्होंने कांग्रेस नेता जीतू पटवारी से भी अपील की कि वे एक पिछड़ा वर्ग के नेता होने के नाते इस मुद्दे पर सख्त रुख अपनाएं।

NSA लगाने की मांग

उन्होंने इटावा घटना के आरोपियों पर सामान्य धाराओं के बजाय राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) जैसी कड़ी धाराओं में केस दर्ज करने की मांग की। उन्होंने कहा कि "जातिवादी हिंसा को हल्के में नहीं लिया जा सकता।"

RO. NO 13220/ 70

RO. NO 13220/ 70

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter