• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
ग्वालियर और भी
ग्वालियर में CM को काले झंडे दिखाने का प्रयास:फूलबाग से अपने वाहन में बैठाकर ले गई पुलिस; बोले- अंबेडकर मूर्ति पर सरकार खामोश
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 28 जून 2025,  06:31 PM IST
  • 227
ग्वालियर में CM को काले झंडे दिखाने का प्रयास:फूलबाग से अपने वाहन में बैठाकर ले गई पुलिस; बोले- अंबेडकर मूर्ति पर सरकार खामोश

ग्वालियर में शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आगमन पर कुछ लोगों ने काले झंडे दिखाने का प्रयास किया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद सभी को फूलबाग पाइंट से एसएसपी ऑफिस ले जाया गया। काले झंडे दिखाने वाले लोग हाईकोर्ट परिसर में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा की स्थापना पर सरकार की खामोशी और 13 फीसदी ओबीसी आरक्षण अन होल्ड नहीं करने पर नाराज थे।

काले झंडे दिखाने वालों का नेतृत्व एडवोकेट विश्वजीत रतौनिया कर रहे थे। पुलिस ने सभी को निगरानी में लिया है। सीएम का भिंड जिले के दंदरौआ में कार्यक्रम है। वे शाम को 6 बजे ग्वालियर वापस लौटेंगे। इसके बाद भोपाल के लिए रवाना होंगे।

काले झंडे दिखाने का प्रयास था, जिस पर पुलिस ने पकड़ा

काले झंडे दिखाने का प्रयास था, जिस पर पुलिस ने पकड़ा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन सिंह यादव शनिवार को ग्वालियर, भिंड व निवाड़ी के प्रवास हैं। सीएम डॉ. यादव दोपहर 12.45 बजे ग्वालियर पहुंचे थे और एयरपोर्ट से ही वह सीधे हेलिकॉप्टर से ग्वालियर टेकनपुर अंबेडकर धाम पहुंचे। यहां अंबेडकर धाम के लिए चिह्नित जगह और तैयारियों का अवलोकन किया है। इसके बाद वह लगभग दो बजे टेकनपुर से पृथ्वीपुर निवाड़ी के लिए रवाना हुए थे।

शाम को पांच बजे सीएम भिंड दंदरौआ धाम पहुंचना है। जब सीएम ग्वालियर आए थे तो कुछ लोगों ने पहले से ही सीएम यादव को काले झंडे दिखाने के लिए तैयारी कर ली थी।

सीएम को काले झंडे दिखाने के पीछे भी यही कारण है। सोशल मीडिया पर भी काले झंडे दिखाने का ऐलान किया था। जिस पर पुलिस ने पहले ही घेराबंदी कर फूलबाग चौराहा पर ही इन वकीलों को रोक लिया था। पुलिस अपने वाहन में सभी 10 से 15 लोगों को लेकर एसएसपी धर्मवीर सिंह के पास ले गई। यहां सभी को समझाया है। इस पर पुलिस का कहना है कि हमने किसी को पकड़ा नहीं है बल्कि समझाया है।

अंबेडकर मूर्ति विवाद पर खामोशी से नाराजगी इस मामले में काले झंडे दिखाने की तैयारी कर रहे एडवोकेट विश्वजीत रतौनिया का कहना है कि हाईकोर्ट परिसर में अंबेडकर मूर्ति विवाद पर हमने सीएम डॉ. यादव को ज्ञापन दिया है लेकिन उसके बाद भी सरकार अपना रुख स्पष्ट नहीं कर रही है कि वह क्या चाहती है और किसके पक्ष में है। सरकार की खामोशी से हम लोग नाराज हैं। इसलिए हमने काले झंडे दिखाने की तैयारी की थी, लेकिन पुलिस ने हमें पहले ही रोक लिया।


Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png





Get Newspresso, our morning newsletter