• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
अपराध और भी
जीजा-साली ने युवक को ब्लैकमेल कर 2 लाख ठगे:वॉट्सएप चैट वायरल करने की धमकी दी, घर और आधी सैलरी भी मांगी
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 30 जून 2025,  05:26 PM IST
  • 156
जीजा-साली ने युवक को ब्लैकमेल कर 2 लाख ठगे:वॉट्सएप चैट वायरल करने की धमकी दी, घर और आधी सैलरी भी मांगी

दुर्ग जिले में जीजा-साली ने मिलकर एक युवक को ब्लैकमेल कर 2 लाख रुपए वसूल लिए। आरोपियों के खिलाफ शिकायत मिलने पर नंदिनी पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया। मामले में आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल साली पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

यह मामला नंदिनी थाना क्षेत्र की है। पीड़ित जितेंद्र कुमार साहू ग्राम पथरिया का रहने वाला है। वहीं आरोपी दामिनी सोनी भिलाई कोसानाला के सिद्धार्थ नगर निवासी है।

मैसेज, चैटिंग वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग

पुलिस के अनुसार, पीड़ित जितेंद्र ने 27 जून को नंदिनी थाना में दामिनी सोनी और उसके जीजा चिंटू उर्फ मोहम्मद असलम (25 वर्ष) के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई थी। जितेंद्र की शिकायत के मुताबिक, 2008 से जितेंद्र की दामिनी सोनी से पहचान थी। इस दौरान उनका आपस में मिलना-जुलना और बातचीत भी होती थी।

इसी दौरान वर्ष 2013 में दामिनी की शादी हो गई, और दोनों का संपर्क टूट गया था। लेकिन 2021 में दामिनी ने जितेंद्र को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा। फेसबुक पर फ्रेंड बनने के बाद दामिनी ने उसका मोबाइल नंबर मांगा।

मोबाइल नंबर लेने के बाद फिर से दोनों की आपस में बातचीत शुरू हो गई। दोनों में नजदीकियां बढ़ने के साथ ही वॉट्सऐप पर चैटिंग भी होने लगी। दामिनी ने दोनों के बीच हुए बातचीत के मैसेज और कॉल के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग अपने पास रख लिया था।

दामिनी अपने फोन में सुरक्षित रखे हुए मैसेज, चैटिंग, कॉल और वीडियो रिकॉर्डिंग को वायरल करने की धमकी देने लगी। इसके बदले दामिनी ने जितेंद्र से अपने लिए अलग से घर और उसकी सैलरी का आधा हिस्सा मांगने लगी। दामिनी की लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर जितेंद्र ने उससे मिलना-जुलना और बातचीत करना बंद कर दिया।

जीजा के साथ मिलकर रची ब्लैकमेलिंग की साजिश

धमकी का असर नहीं होता देख शातिर दामिनी ने अपने जीजा चिंटू उर्फ मोहम्मद असलम (25 वर्ष) के साथ मिलकर दबाव बनाने लगी। दोनों ने जितेंद्र को डरा धमका कर करीब 2 लाख रुपए वसूल लिए। पैसे मिलने के बाद दोनों का लालच बढ़ता चला गया। दोनों मिलकर वीडियो वायरल करने और बर्बाद करने की धमकी देते रहे।

ज्यादा पैसों के लालच में दोनों आरोपी 7 जून 2025 को वसूली के लिए जितेंद्र के घर उसके गांव पथरिया पहुंच गए। वहां पैसे नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। दोनों आरोपियों की धमकी से परेशान होकर आखिरकार जितेंद्र ने नंदिनी थाने में मामला दर्ज कराया।

दुर्ग पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि शिकायत मिलते ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी चिंटू उर्फ मोहम्मद असलम को गिरफ्तार कर लिया है। दामिनी सोनी फिलहाल फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।

RO. NO 13220/ 69

RO. NO 13220/ 69

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 69
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/ 69
62805062025134333industryinvestment.png





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter