• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
दुर्ग - भिलाई और भी
दुर्ग पुलिस ने चलाया वारंटियों के खिलाफ विशेष अभियान, 150 से अधिक वारंट किये गये तामिल
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 30 जून 2025,  06:13 PM IST
  • 265
दुर्ग पुलिस ने चलाया वारंटियों के खिलाफ विशेष अभियान, 150 से अधिक वारंट किये गये तामिल

Image after paragraph10 वर्ष पुराने वारंटी को किया गया गिरफ्तार
-सभी वारंटियों के लिये गये फिंगर प्रिंट 
दुर्ग। 
जिला दुर्ग में लंबित स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटियो पर तामिली हेतु दिनांक 29-30 जून की दरम्यानी रात्रि विशेष अभियान के तहत् जिले के सभी थाना क्षेत्रों में वारंटियों की पता साजी हेतु विशेष टीम गठित कर वारंटियों के सकुनत तथा संभावित जगहो पर दबिश दिया गया। अभियान के तहत् कुल 167 वारंट को दुर्ग पुलिस द्वारा तमिल किया गया।

Image after paragraph

इस विशेष अभियान के तहत् वारंटियो का नाम सूचीबद्ध कर, फिंगर प्रिंट लेकर डाटा बेस तैयार किया गया है। अभियान में जिलो के सभी थानो के साथ-साथ एसीसीयू की टीम के द्वारा वारंटियो की पतासाजी एवं धरपकड की गई है।
उक्त कार्यवाही में वर्षों से फरार थाना वैशाली नगर के पुराने वारंटी को भी पकड़कर वारंट तामील किया गया । इस प्रकार जिले में कुल 167 वारंट में से 112 स्थाई वारंट और 55 गिरफ्तारी वारंट की तामीली कराई गई।

Image after paragraph

Image after paragraph

RO. NO 13220/ 70

RO. NO 13220/ 70

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter