• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
छत्तीसगढ और भी
किसान जवान संविधान"* जनसभा को सफल बनाने कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अल्ताफ अहमद ने 12 वार्ड प्रभारी नियुक्त किए
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 1 जुलाई 2025,  08:06 PM IST
  • 423
किसान जवान संविधान"* जनसभा को सफल बनाने कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अल्ताफ अहमद ने 12 वार्ड प्रभारी नियुक्त किए

*7 जुलाई को होने वाले "किसान जवान संविधान" जनसभा को सफल बनाने मध्य ब्लॉक कांग्रेस दुर्ग ने बनाया वार्ड प्रभारी:*

 

दुर्ग/ आगामी 7 जुलाई को रायपुर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यसभा सांसद श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी विशेष रूप से उपस्थिति रहकर *"किसान जवान संविधान"* जनसभा को संबोधित करने वाले हैं इस जनसभा को सफल बनाने के लिए मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष अलताफ अहमद ने पूर्व विधायक श्री अरुण वोरा की अनुशंसा पर एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष श्री गया पटेल का अनुमोदन पर मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अंतर्गत आने वाले 12 वार्डों में 12 वार्ड प्रभारी नियुक्त किए हैं जो वार्डों में बैठक लेकर होने वाली जनसभा मैं कांग्रेस जनों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने के लिए प्रेरित करेंगे। 

वार्ड प्रभारी सर्वप्रथम राजकुमार वर्मा (पूर्व पार्षद) वार्ड नंबर 30 तमेरपारा वार्ड, गणेश सोनी वार्ड नंबर 31 आपापुरा वार्ड, हितेश सेन वार्ड नंबर 32 ब्राह्मण पारा वार्ड, चंद्रशेखर पारख वार्ड नंबर 33 चंडी मंदिर वार्ड, डोमारसिंह राजपूत वार्ड नंबर 34 शिवपारा वार्ड, अशोक मेहरा (पूर्व पार्षद) वार्ड नंबर 35 रामदेव मंदिर वार्ड, अलख नवरंग वार्ड नंबर 36 गंजपारा वार्ड,सुश्री सरिता ताम्रकार वार्ड नंबर 37 आजाद वार्ड,यश बाकलीवाल वार्ड नंबर 38 मीलपारा वार्ड, सुश्री मीना मानिकपुरी वार्ड नंबर 39 कचहरी वार्ड, समयलाल साहू वार्ड नंबर 40 सुराना कॉलेज वार्ड, हेमंत तिवारी वार्ड नंबर 55 पुलगाँव वार्ड प्रभारी बनाए गए हैं जो शीघ्र ही बैठक लेंगे।

RO. NO 13220/ 70

RO. NO 13220/ 70

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter