• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
राजनीती और भी
अपनी मांगों को लेकर विकासखण्ड दुर्ग के सैकड़ों शिक्षकों ने दिया धरना
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 2 जुलाई 2025,  07:56 AM IST
  • 48
अपनी मांगों को लेकर विकासखण्ड दुर्ग के सैकड़ों शिक्षकों ने दिया धरना

दुर्ग। शिक्षक साझ मंच के विकासखण्ड स्तरीय ब्लाक संचालक किशन देशमुख, प्रताप धनकर के नेतृत्व में दुर्ग ब्लाक के सैकड़ों शिक्षकों ने अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर जिला पंचायत के सामने में धरना प्रदर्शन कर सरकार एवं अधिकारियों के उपर अपना आक्रोश व्यक्त किया। तत्पश्चात रैली निकालकर अपनी मांगों का ज्ञापन एसडीएम उत्तम ध्रुव को मुख्यमंत्री, शिक्षा सचिव एवं संचालक लोक शिक्षण के नाम सौंपा। आधिकारियों का तानाशाही रवैया अभी भी जारी है। काऊंसलिंग के दौरान जिले के कलेक्टर महोदय ने नियम विरुद्ध अतिशेष शिक्षकों को अभ्यावेदन प्रस्तुत करने कहा था। जिसका परीक्षण कर न्याय संगत कार्यवाही की बात कही गयी थी तदानुसार प्रभावित शिक्षकों ने अपना सप्रमाण अभ्यावेदन प्रस्तुत किया जिस पर आज पर्यंत तक ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। जिसमें से अधिकतर शिक्षक गण माननीय न्यायालय का शरण लिए है जिनकी सुनवाई जारी है। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा द्वारा मनमानी करते हुए उन समस्त शिक्षकों को एकतरफा कार्यमुक्त का आदेश प्रसारित किया और उनकी हठधर्मिता का पता इसी से चलता है कि युक्तियुक्तकरण से पहले ही प्रताड़ित शिक्षकों का वेतन रोकने की कार्यवाही की गई है। इससे शिक्षकों में काफी रोष पनप चुका है।

Image after paragraph

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आनन फानन में सहायक शिक्षक से प्रा.शा-प्रधान पाठक में पदोन्नति कर पदस्थापना इस बात को प्रमाणित करता है कि युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में रिक्त पदों का सही चिंहांकन नहीं किया गया था। जिसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड शिक्षा आधिकारी एवं उनका स्थापना शाखा स्पष्टतः दोषी है जिसे बचाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। एकतरफ तो गलत जानकारी देने के कारण तत्कालीन विकासखंड शिक्षा अधिकारी गोविंद साव को निलंबित किया गया किंतु इतनी सारी अनियमितताओं के बाद अब ठोस कार्यवाही की अपेक्षा माननीय कलेक्टर महोदय से अपेक्षित है।
समाचार पत्रों के माध्यम से दिव्यांग शिक्षक साथी का अभ्यावेदन स्वीकार करते हुए निरस्त की जानकारी मिली, वही पदोन्नत प्र.पा जो इस अतिशेष में शामिल थे जिसके अनुसार काउंसलिंग पद्‌नुक्रम में परिवर्तन होगा और शिक्षक दूरस्थ पदस्थ हुए हैं उन्हें नजदीक के शाला चयन का अवसर मिलता ।अतः  कलेक्टर महोदय से मांग रखा जाता है इस पूरी प्रक्रिया को निरस्त करते हुए पारदार्शिता पूर्ण अतिशेष की गणना व रिक्त पद का चिन्हांकन कर युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया किया जाय।
आज के प्रदर्शन में वीरेन्द्र दुबे, चन्द्रशेखर तिवारी, शत्रुघन साहू, संजीव मानिकपुरी, कमल वैष्णव, जयंत यादव ,संजय चन्द्राकर, रोहित देशमुख, विजय बेलचंदन, वीरेन्द्र वर्मा, गिरिश साहू, राजेश चन्द्राकर, अशोक देशमुख, तिलक सेन, उमाशंकर साहू, अमितेश तिवारी, सरस्वती गिरिया, अमिता हरमुख, किरण गौर, टामिन वर्मा, सुनीता साहू, सुनीति तिवारी, गीता बारमासे, रितु मिश्रा, रुस्तम सिंह, राकेश बैस, रोमन देशमुख, सहित सैकड़ों शिक्षक शामिल रहे।


Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
80405062025142120300x250webbanner-bastar02.png
RO. NO 13220/ 68
62005062025142047300x250webbanner-bastar03.png
RO. NO 13220/ 68
26205062025141922300x250webbanner-bastar01(1).png
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter