• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
देश विदेश और भी
सीनेट में पास हुआ ट्रंप का ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने डाला टाई-ब्रेकिंग वोट
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 2 जुलाई 2025,  08:29 AM IST
  • 171
अमेरिका की सीनेट ने डोनाल्ड ट्रंप का 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पास कर दिया है। एलन मस्क ने इसका विरोध करते हुए कहा था- अगर बिल पास हुआ तो अगली सुबह नई पार्टी बना दूंगा।

वॉशिंगटन डेस्क। अमेरिका की सीनेट ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बहुचर्चित बजट और टैक्स कटौती से जुड़े ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ को ऐतिहासिक वोटिंग के बाद मंजूरी दे दी है। यह 940 पेज का लंबा और जटिल बिल ट्रंप की आर्थिक नीति का सबसे बड़ा और विवादास्पद हिस्सा माना जा रहा है।

सीनेट में इस बिल के पक्ष और विपक्ष में बराबर 50-50 वोट पड़े। स्थिति टाई होने पर अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने टाई-ब्रेकिंग वोट डालते हुए इसे पास कराया। वेंस की इस निर्णायक भूमिका ने ट्रंप की आर्थिक योजनाओं को एक बड़ी जीत दिला दी है।

क्या है इस बिल में?
‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ में बड़े पैमाने पर टैक्स कटौती, कॉर्पोरेट टैक्स में राहत, और बजट व्यय में कई विभागों की कटौती शामिल है। ट्रंप समर्थकों का मानना है कि यह कानून अमेरिकी कंपनियों को प्रतिस्पर्धी बनाएगा, नौकरियों में वृद्धि लाएगा और अर्थव्यवस्था को रफ्तार देगा।

विपक्ष की आपत्ति:
विपक्षी डेमोक्रेट्स और कई अर्थशास्त्रियों का तर्क है कि यह बिल धनी वर्ग को फायदा पहुंचाएगा जबकि मध्यम वर्ग और निम्न आयवर्ग पर बोझ बढ़ेगा। उनका कहना है कि सामाजिक सुरक्षा, हेल्थकेयर और शिक्षा जैसे अहम क्षेत्रों में कटौती आम नागरिकों के लिए नुकसानदेह होगी।

चुनावी राजनीति पर असर:
विशेषज्ञों का मानना है कि यह बिल ट्रंप के 2024 के चुनावी एजेंडे का मुख्य आधार बनेगा। इसके जरिए वे अपनी "अमेरिका फर्स्ट" आर्थिक नीति को फिर से जनता के सामने मजबूती से पेश करेंगे।

JwalaExpress.com पर बने रहें देश-विदेश की प्रमुख खबरों के लिए।

RO. NO 13220/ 69

RO. NO 13220/ 69

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 69
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/ 69
62805062025134333industryinvestment.png





Get Newspresso, our morning newsletter