• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
देश विदेश और भी
ट्रंप और एलन मस्क के बीच खुला टकराव, ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ बना विवाद की जड़
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 2 जुलाई 2025,  08:38 AM IST
  • 200
ट्रंप और एलन मस्क के बीच खुला टकराव, ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ बना विवाद की जड़

वॉशिंगटन डेस्क।
एक समय एक-दूसरे के करीबी माने जाने वाले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला तथा स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के बीच रिश्ते अब खुलकर टकराव में बदल चुके हैं। हाल ही में पारित हुए ट्रंप समर्थित ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ ने इस तनातनी को और तीखा बना दिया है।

एलन मस्क ने इस बिल का खुलकर विरोध किया है, जिसे लेकर ट्रंप ने अब मस्क पर सार्वजनिक रूप से हमला बोला है। सोशल मीडिया पर किए गए एक बयान में ट्रंप ने कहा,

"मस्क को यह पहले से पता था कि मैं इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) जनादेश के खिलाफ हूं। यह मेरे चुनावी एजेंडे का हिस्सा रहा है। इलेक्ट्रिक कारें ठीक हैं, लेकिन इन्हें लोगों पर थोपना गलत है।"

इसके साथ ही ट्रंप ने एलन मस्क को सरकारी सब्सिडी खत्म करने की धमकी भी दी। उन्होंने कहा,

"मस्क को इतिहास में किसी भी व्यक्ति से अधिक सब्सिडी मिली है। अगर ये सब्सिडी हटा दी गईं, तो उन्हें अपना कारोबार बंद करना पड़ सकता है — और शायद उन्हें दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़े, जहां से वे मूल रूप से हैं।"

ट्रंप ने यह भी जोड़ा कि बिना सरकारी सहायता के मस्क के लिए रॉकेट लॉन्च, सैटेलाइट या इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण असंभव होगा।

मस्क का पलटवार?
हालांकि, एलन मस्क की ओर से इस बयानबाजी पर अब तक कोई सीधी प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन उन्होंने पहले ही ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ को "नवाचार के खिलाफ" और "बाजार की स्वतंत्रता पर हमला" बताया है।

विश्लेषकों का मानना है कि यह टकराव अमेरिकी राजनीति, उद्योग और तकनीक जगत के लिए एक बड़ी बहस को जन्म दे सकता है। साथ ही ट्रंप के 2024 के राष्ट्रपति चुनावी अभियान पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है।

JwalaExpress.com पर बने रहें अमेरिकी राजनीति और तकनीकी जगत की हर बड़ी खबर के लिए।

RO. NO 13220/ 69

RO. NO 13220/ 69

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 69
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/ 69
62805062025134333industryinvestment.png





Get Newspresso, our morning newsletter