• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
छत्तीसगढ और भी
घटिया निर्माण की खुली पोल
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 2 जुलाई 2025,  08:48 AM IST
  • 181
2 साल में तीन बार ढही गेट्टेगहन- संबलपुर पुलिया, कई गांवों से टूटा संपर्क मानपुर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गट्टेगहन से संबलपुर होते हुए बुकमरका को जोड़ने वाली पुलिया एक बार फिर पहली ही बारिश में ढह गई है।

मोहला। छत्तीसगढ़ के मानपुर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गट्टेगहन से संबलपुर होते हुए बुकमरका को जोड़ने वाली पुलिया एक बार फिर पहली ही बारिश में ढह गई है। पिछले दो वर्षों में यह तीसरी बार है जब यह पुलिया टूटी है। लेकिन हर बार प्रशासन ठेकेदार तथा संबंधित सब इंजीनियर को वर्धस्त देते हुए केवल रिपेयर का आश्वासन देकर खानापूर्ति ही कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि, नक्सलियों के राजधानी कहें जाने वाले बुकमरका तक पहुंच मार्ग के लिए यह पुलिया वर्ष 2023 में प्रधानमंत्री सड़क योजना पर बनाई गई थी। ग्रामीणों ने कई वर्षों तक इसकी मांग की थी। लेकिन जब सड़क और पुलिया मिली, तो उन्हें यह अंदाजा नहीं था कि यह भ्रष्टाचार और लापरवाही का प्रतीक बन जाएगा। दो वर्ष के भीतर गट्टेगहन और संबलपुर के बीच यह पुलिया अब तीसरी बार ढह चुकी है। इस रास्ते में पढ़ने वाले संबलपुर, सुडियाल, बुकमरका आदि गांवों के साथ- साथ संबलपुर पुलिस कैंप मे तैनात पुलिस व आईटीबीपी के अफसर जवान फिर से मानपुर मुख्यालय से कट गए है। ग्रामीणों ने मांग की है कि सड़क पुलिया निर्माण की उच्चस्तरीय जांच कर दोषी ठेकेदार और इंजीनियर पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई तय की जाए।

घटिया निर्माण की खुली पोल
प्रधानमंत्री सड़क योजना पर बनाई गई पुलिया का बार- बार टूटना इस बात का पुख्ता सबूत है कि निर्माण में गंभीर अनियमितता और घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। ठेकेदार और इंजीनियर की मिलीभगत से बनाई गई, यह पुलिया केवल दो सालों में तीन बार टूट चुकी है। ग्रामीणों के मुताबिक, पिछले साल भी पहली ही बारिश में यह पुलिया दो बार ढह गई थी।

RO. NO 13220/ 70

RO. NO 13220/ 70

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter